Thu. Sep 19th, 2024

बेटियों ने मिट्टी के दीपक जलाकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

बालोद/ राजनांदगांव। प्रथम हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र, राजनांदगांव के तत्वाधान में दीपावली पर्व पर प्रशिक्षणरत छात्राओं को मिट्टी के दीये वितरण किये गये।

सभी छात्राओं ने बेटियों के सम्मान में दीपावली के पावन पर्व पर दीये जलाकर बेटीयों को पढ़ाने का संदेश दिया।

डौंडीलोहारा विकासखण्ड ग्राम गिधवा छात्रा शैलकुमारी साहू, भारती निर्मलकर, रूखमणी निर्मलकर, भूमिका कुंजाम को दिये वितरण किये गये ।

वह अपने अपने मोहल्ले में बेटियों को दीये देंगे।
इस दीपोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने बताया कि, बेटा बेटी में अंतर नही होनी चाहिए, कोई भेदभाव न हो दोनो को समान शिक्षा एवं समुदाय में बराबरी का दर्जा देवे, बेटा और बेटियों को समान रूप में शिक्षित करने का संदेश दिया।

प्रशिक्षणरत छात्राओं को घर जाने के पहले दीये वितरण किये गए। ताकि अपने गाँव मे बेटियो से भेट कर शिक्षा का महत्व समझाऐंगे तथा गाँव के जरूरमंद युवाओं को कौशल विकास नि:शुल्क प्रशिक्षण रोजगार के अवसरों का लाभ लेने हेतु प्रेरित करेंगे । हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण केंद्र, राजनांदगांव की ओर से भी छात्राओं को एक कार्ड तथा पम्पलेट वितरण किया गया। इस कार्ड को छात्राये अपने अपने गाँव मे वितरण करेंगे। इस अवसर पर केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे, धनेश्वर साहू, हिरमत साहू, रेखालाल कौशिक, जया साव समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page