समरसता भवन का लोकार्पण करने पहुंचे संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद


बालोद| बुधवार को ग्राम पंचायत पसौद एवं ढाबाडीह में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। इस कार्यक्रम के दौरान समरसता भवन डाबाडीह 6.50 लाख, खुला कला मंच 1.50लाख एवं सर्व समाज समरसता भवन पसौद 10 लाख का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ। इस अवसर पर अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद सोना देवी देशलहरा ने की। विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति केदार देवांगन, सदस्य जनपद पंचायत गुंडरदेही देवकी गजेंद्र ,अध्यक्ष युवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही नुरुल्ला खान, सेक्टर प्रभारी अनिल कटारे, माधवराव सर्वा, पुरुषोत्तम गुरु पंच , द्वारका प्रसाद , केशव राम यादव, चंदू साहू, बंशी राम , चुरामन लाल हिरवानी, नेतराम साहू, नीरज साहू, चौवा राम साहू , रामेश्वर देशमुख , यादराम सिन्हा एवं क्षेत्र के सरपंच पंच गण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।