November 22, 2024

हमारे नायक के रूप में चयनित होकर जिले को गौरान्वित किया कनेरी स्कूल की मेधावी छात्रा धामिनी साहू ने,,, पढ़ई तुंहर दुआर के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव द्वारा लिखा गया है यह सक्सेस स्टोरी

बालोद। छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित “पढ़ई तुंहर दुआर” पोर्टल में प्रतिदिन हमारे नायक के रूप में विभिन्न जिलों के एक शिक्षक एवं एक बच्चे का चयन किया जा रहा है। ऐसे ही हमारे नायक (विद्यार्थी) के रूप में चयनित हुए है बालोद जिले की प्रतिभाशाली छात्रा कु धामिनी साहू, जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी, गुरूर में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है।

उनकी सफलता की कहानी को बालोद जिले के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कोसा, विकासखंड गुंडरदेही ने लिखा है। शासन ने शिक्षकों व बच्चों के प्रेरक पहल को अन्य शिक्षकों व बच्चों तक पहुंचाने के लिए उनकी सक्सेस स्टोरी को cgschool.in पोर्टल में स्थान दिया जा रहा है ताकि दूसरे शिक्षक व बच्चे भी प्रेरित हो और वह भी उनका अनुसरण करें।

आइए जाने हमारे नायक (विद्यार्थी) धामिनी साहू के बारे में

“गुरू की महिमा अगम, गाकर तरता शिष्य।”
“गुरू कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।”

गुरू की महिमा अपरंपार है। यदि किसी को सही गुरू मिल जाए, तो उस व्यक्ति को जीवन जीने की लक्ष्य मिल जाता है। वर्तमान में जब कोविड-19 की वजह से शैक्षणिक संस्थान बंद है, तब ऐसे विषम परिस्थितियों में छत्तीसगढ़ के गुरूओं द्वारा अपने शिष्यों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े रखने के भिन्न-भिन्न तरह के नवाचार करते हुए अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। इन्हीं गुरूओं की कृपा से उनके शिष्यगण भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के माध्यम से अपनी उपस्थिति को प्रदर्शित कर रहे है। ऐसे ही एक शिष्य जो आज के हमारे नायक के रूप में चयनित होकर अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा देने का कार्य कर रही है। जी हाँ, हम बात कर रहे है बालोद जिले की होनहार छात्रा कु धामिनी साहू की, जो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत है।

सामान्य परिचय
आज के हमारे नायक कु धामिनी साहू एक संयुक्त परिवार की सदस्य है, जहाँ दादा, माता-पिता, बुआ, भाई के साथ निवासरत है। इनके पिता गणेश राम साहू सेल्समैन है, जबकि माता इंद्रा बाई गृहणी है। धामिनी दो भाई बहन में सबसे बड़ी है, इनके छोटा भाई अभी कक्षा पाँचवी में अध्ययनरत है। इनकी प्राथमिक स्तर की पढ़ाई उनके पैतृक गांव भेजा मैदानी के प्राइमरी स्कूल में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात मिडिल स्तर की पढ़ाई के लिए समीपस्थ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनेरी में अध्ययनरत है। ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इनके पिता द्वारा नया स्मार्टफोन खरीदकर दिया गया है।

नियमित ऑनलाइन पढ़ाई के साथ गूगल फॉर्म से ऑनलाइन क्विज/असेसमेंट व आकर्षक ई-सर्टिफिकेट जैसे नवाचार से बढ़ रही है पढ़ने रूचि
पढ़ई तुंहर दुआर के ब्लॉग लेखक श्रवण कुमार यादव से चर्चा करते हुए धामिनी ने जानकारी दिया कि मिडिल स्कूल कनेरी के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई बहुत ही रोचक तरीके से संचालित किया जा रहा है। उनके द्वारा गूगल फॉर्म के माध्यम से बच्चों की नियमित रूप से ऑनलाइन टेस्ट/असेसमेंट भी लिया जाता है एवं बच्चों को इसमें सहभागिता के लिए आकर्षक ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। इस तरह की नियमित रूप से रूचिकर ऑनलाइन पढ़ाई व ऑनलाइन क्विज़ में भाग लेने के लिए बच्चे हमेशा आतुर रहते है।

ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु बनाया गया है व्हाट्सअप ग्रुप
उन्होंने ने आगे जानकारी दिया कि बच्चों को ऑनलाइन क्लॉस से जुड़ने व गूगल फॉर्म के उपयोग कर ऑनलाइन क्विज़ में सहभागिता देने के लिए आने वाले तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बनाया है है, जिसमें शिक्षक द्वारा एक डेमो वीडियो शेयर किया जाता है, साथ ही स्क्रीनशॉट्स भेज कर तकनीकी जानकारी भी दिए जाने से बच्चे ऑनलाइन प्रोसेस को भलीभांति समझ चुके है।

जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता सह विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिनिधित्व
शिक्षा ग्रहण करने के बाद शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाली धामिनी साहू को विज्ञान विषय में अधिक रूचि है। धामिनी द्वारा विगत सत्र में बालोद में आयोजित जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता सह विज्ञान प्रदर्शनी में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया जा चुका है, जहां पर प्रदर्शनी के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा इनके प्रस्तुतिकरण को काफी सराहा गया साथ ही अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का तात्कालिक व सटीक जवाब से काफी प्रसन्न भी हुए थे।

विद्यालयीन गतिविधियों में सहभागिता
धामिनी ने आगे बताया कि वह द्वारा विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से आयोजित होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता, वादविवाद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत नृत्य-अभिनय-गायन सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर भाग लेती है। इन सब में से रूचि वादविवाद व चित्रकला प्रतियोगिता में विशेष रूचि है।

ऑनलाइन असेसमेंट के लिए नवाचार


पढ़ई तुंहर दुआर अंतर्गत cgschool.in के ब्लॉग लेखक से चर्चा के दौरान कनेरी मिडिल स्कूल के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू ने बताया कि लॉकडाउन में बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर चित्र, चार्ट, वीडियो आदि के माध्यम से पढ़ाई और ऑनलाइन टेस्ट होता था। करोना काल में सबसे बेहतर विकल्प के रूप में ऑनलाइन क्लास ही उचित प्लेटफॉर्म था। ऑनलाइन क्लॉस बच्चों की रूचि और सहभागिता को देखते हुए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट प्रारंभ किया गया और उन्हें आकर्षक ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जा रहा है।

ऑनलाइन क्लॉस में विज्ञान सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन
कु धामिनी ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चे ज्यादा ज्यादा सीखें, इसके लिए हमारे शिक्षक द्वारा साइंस किट और आवश्यक उपकरणों को घर से प्रयोग करके दिखाते है। इसके साथ साथ पढ़ाई को रूचिकर बनाने के लिए समय के अनुसार विभिन्न दिवसों, पर्यावरण संरक्षण, बीमारियों से बचाव आदि की जानकारियां भी दिया गया। उपरोक्त सब प्रक्रियाओं से बच्चों में निन्न परिवर्तन देखने को मिल रहा है :-
👉 बच्चे पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़े हुए है।
👉 बच्चों को नई-नई टेक्नोलॉजी जानने और सीखने को मिल रहा है।
👉 बच्चे विभिन्न राज्य व जिला स्तरीय ऑनलाइन क्विज़ में भाग ले रहे है।
👉 बच्चे घर में विज्ञान संबंधी मॉडल बनाने लगे है।
👉 सामान्य ज्ञान की जानकारी बढ़ रही है।

प्रस्तावित रणनीति
धामिनी ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए जानकारी दिया कि उनके स्कूल के शिक्षक कृष्ण कुमार साहू के द्वारा कुछ नई रणनीति भी प्रस्तावित किए जा रहे है, जिसे संस्था प्रमुख व अन्य स्टॉफ के सहयोग से क्रियान्वित करने की योजना है। इन आगामी रणनीति में बच्चों के लिए विभिन्न क्रिएटिविटी जैसे चित्रकला, निबंध लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि ऑनलाइन आयोजित किया जाना प्रमुख है।

चिंतनशील व मेधावी विद्यार्थी है धामिनी
पिछले सत्र बाल संसद में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रही कु धामिनी के बारे में बताते हुए उनके विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि धामिनी मेधावी छात्रा के साथ साथ एक बहुत ही होनहार बालिका है, जो पढ़ाई के साथ साथ स्कूल में होने वाली समस्त गतिविधियों में पूर्ण रूप से सहभागिता देती है। वह अपने समस्त गुरूजनों के आज्ञाकारी और प्रिय है। हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते है।

You cannot copy content of this page