फोन पे पर अनजान लिंक के जरिए प्रसव का पैसा डालने का झांसा, 48000 रुपए हुए पार, पाररास का मामला

बालोद। वार्ड क्रमांक 20 भांठापारा, रोशन नगर पाररास के रहने वाले प्लम्बर देवेन्द्र साहू के खाते से अज्ञात आरोपी ने 48 हजार रुपए पार कर दिए। बालोद पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 का केस दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है। पीड़ित देवेंद्र साहू का कहना है कि 8 अक्टूबर.2022 को दोपहर 01.10 बजे मेरे मोबाईल नम्बर पर अज्ञात व्यक्ति के नम्बर 7645852006, 9354235677 से फोन आया और बोला कि मैं डाक्टर अविनाश कुमार महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालोद से बोल रहा हूं। आपके खाता में डिलीवरी का पैसा आ गया है आप लोग खाता से पैसा क्यों नहीं निकाल रहे हो। खाता में पेन्डिंग बता रहा है । आज खाता से पैसा निकालने का अंतिम दिन है, इसके बाद पैसा नहीं निकलेगा कहते हुये मुझे आप फोन-पे चलाते हो या गूगल-पे कहकर पूछने से मेरे द्वारा फोन-पे चलाता हूं बताने पर ठीक है। मैं पैसा डाल रहा हूं बोलते हुये मेरे फोन-पे नम्बर में लिंक भेजने से मेरे द्वारा उस लिंक को ओपन करने पर मेरे खाता क्रमांक से 32,012/- रूपये निकाल लिया तथा मुझे फिर फोन करके बोला कि आपके खाता में पैसा डाल दिया हूं। चेक कर लो तब मैं फोन-पे में चेक कर बोला कि पैसा नहीं आया है, तो अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा पुन: पैसा डाल रहा हूं कहकर लिंक भेजने से मेरे द्वारा उस लिंक को ओपन करने पर मेरे खाता से 16,012/- रूपये को धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया है । इस प्रकार मोबाईल नम्बर 7645852006, 9354235677 के धारक द्वारा मेरे खाता से कुल 48,024/- रूपये को धोखाधड़ी व छल पूर्वक निकाल लिया है ।

You cannot copy content of this page