5 स्कूल झलमला, गुरूर, डौण्डी, डौण्डीलोहारा के एसपीसी छात्र / छात्राओं एवं स्कूल प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित हुए 100 छात्र- छात्रा

पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को कैरियर गाईड के संबंध में दिया गया जानकारी।

बालोद। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के आदेशानुसार, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के महत्वाकांक्षी योजना स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत जिले के 5 स्कूलों के एसपीसी छात्र / छात्राओं के द्वारा इनडोर / आउटडोर कक्षाओं के माध्यम से 02 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के द्वारा एसपीसी छात्र/छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, यातायात प्रबंधन, अपराधों की रोकथाम, आमजन की सुरक्षा संबंधी जानकारी तथा कैरियर गाईड के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने-अपने कैरियर के संबंध में प्रश्न पूछा गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक के द्वारा सहजता से उन्हें लगन व मेहनत से पढ़ाई करने, पूर्ण मनोयोग से अपने लक्ष्य को निर्धारित करने एवं उसे प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में जिला के एसपीसी नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, उप पुलिस अधीक्षक बालोद गीता वाधवानी, रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग, डीएसबी प्रभारी सउनि रमेश निषाद, आरक्षक शशी गोयल, डौण्डी स्कूल शिक्षक शमशेर सिंह मिर्जा, लोहारा स्कूल शिक्षक हेमंत साहू, झलमला स्कूल शिक्षक प्यारेलाल साहू, गुरूर स्कूल शिक्षक रोमनचंद जांगड़े व छात्र / छात्रा उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page