बालोद। विश्व हिंदू परिषद का गठन बालोद शहर के वार्ड क्रमांक 11 में हुआ। जिसमें विश्व हिंदू परिषद शहर मंत्री सतीश विश्वकर्मा, विश्व हिंदू परिषद महेंद्र सोनवानी मोनू, बजरंग दल जिला संयोजक उमेश कुमार सेन, बजरंग दल वार्ड क्रमांक 7और 11के संयोजक श्याम नेताम व अमन मंडावी और सभी बजरंगी भाई उपस्थित थे। वार्ड क्रमांक 11 में विभिन्न भाइयों को दायित्व मिला। जिसमें वार्ड नंबर 11 से बिरेन्द्र भारती अध्यक्ष,शत्रुघ्न मोगराज उपाध्यक्ष,महेश भारती मंत्री,शेखर निषाद सहमंत्री बनाये गए। इस दौरान सुशील भारती, साहिल भारती, हर्ष भारती, सुभाष सेमरे, राम नेताम, सूरज सेमरे, ज्वाला रगड़े, दुर्गा प्रसाद चंदन मगराज, संतोष कुमार, किशोर तांडी, संजय बघेल, इंद्र नेताम, हेमंत साहू,संजय निषाद राजकुमार, उदय रोशन निषाद,
वासुदेव, विक्की विक्रम,
सूरज मंगराज, राहुल, तुषार, लोकेश, नरेंद्र नेताम, संदीप मंडावी, श्याम नेताम,
दुर्गेश नेताम, राजा बाल्मिक,
सुनील नेताम, अजय साहू,
दीपक सूरज नेताम,
अमन मंडावी, शेखर साहू
राहुल सहारे, संतोष मंगराज,करण मंडावी, सूरज सोनकर,सनी नेताम, संजू नेताम,राजेश साहू, योगेश सिद्धार्थ, देबु देवेश,पंकज,रवि मौजूद रहे। उक्त नियुक्ति के साथ बैठक 3 घंटे तक चली। जिसमें विशेष मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। जवाहर पारा में खासतौर से खाल्हे पारा में हो रहे धर्म परिवर्तन को रोकने और हिंदू भाइयों को घर वापसी कराने का निर्णय लिया गया। तो साथ ही जवाहर पारा में हो रहे अवैध कार्य जैसे शराब, गांजा, नशीली गोली, सट्टा के कारोबार पर भी रोकथाम लगाने के लिए चर्चा की गई।