कोरगुड़ा में बनेगा किसान भवन, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान मंडी अध्यक्ष ने की घोषणा
मालीघोरी। ग्राम कोरगुड़ा में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा एक दिवसीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल का आयोजन हुआ। जिसमें ग्राम के महिला और पुरूष बढ़ चढ़ कर भाग लिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भोला राम देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बालोद थे। अध्यक्षता सुखनंदन ठाकुर सरपंच ने की। विशेष अतिथि राजू प्रभाकर जनपद सदस्य डौंडी लोहारा डगर राम देशमुख वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता , तुका राम पटेल, लक्ष्मीनारायन देशमुख, विजय यादव , बीसे लाल देवांगन, उपसरपंच करण सिंह देशमुख तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्यअतिथि देशमुख ने दीप प्रज्वलित कर गिल्ली बाटी भौरा चलाकर खेल को प्रारंभ किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि बसंतीबाला भेड़िया थी। अध्यक्षता सरपंच सुखनंदन ठाकुर ने की। विशेष अतिथि समस्त पंच रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने राजीव युवा मितान के सभी सदस्यों को आशीर्वाद स्वरूप उद्बोधन दिया ।समिति के कोषाध्यक्ष डोमेन्द्र देशमुख, सचिव रितेश देशमुख ने बताया उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भोला राम देशमुख ने किसान हेतु भवन की घोषणा भी की है। जिसके लिए ग्रामीणों ने आभार जताया।