ककरेल में 2 लाख से कला मंच व 3.20 लाख से होगा नाली निर्माण, जिपं उपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
कुसुमकसा। मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत रजही के आश्रित ग्राम ककरेल में कलामंच व नाली निर्माण का भूमिपूजन किया गया।
अध्यक्षता लीलेश्वरी राणा सरपंच ग्राम पंचायत रजही ने की। अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य , होमनराज ग्राम पटेल ,पोषण भूआर्य , रामसिंग प्रकाश यामले , जयपाल भारत चुरेंद्र, डॉ सेतराम साहू धनसिंग खरांशु हेमलता रावटे, धनेश्वरी मानिकपुरी गौतम राणा विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ धरती माँ की पूजा अर्चना कर अतिथियो ने गैती चलाकर 2 लाख की लागत से कला मंच व 3.20 लाख रुपयों की लागत से नाली निर्माण का भूमिपूजन किया। मुख्य अतिथि के आसंदी से मिथलेश निरोटी ने ग्रामीणों के मांग के अनुरूप कला मंच व नाली निर्माण कार्य स्वीकृत कराने की बात कहते हुए छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने की बात कही। साथ ही छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलो का प्रत्येक पंचायतों में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के नाम पर खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमे महिला -पुरुष व युवाओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थे।