सांकरा ज में हुआ ओलंपिक का आयोजन, सरपंच सहित ग्रामीणों ने लिया भाग
बालोद। सांकरा ज पंचायत में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से गिल्ली डंडा, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी, भंवरा, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, बिल्लस का आयोजन हुआ। स्वयं सरपंच वारुणी देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी इन खेलों में हिस्सा लिया और अपने बचपन के दिन याद किए। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों सभी में आयोजन को लेकर उत्साह रहा। और विभिन्न खेलों में लोगों ने भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच वारुणी देशमुख थी। अध्यक्षता भूपत बघेल ने की। विशेष अतिथि गंभीर देशमुख रहे। आयोजन में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य नीरज पटेल, परमेश्वर देशमुख, वर्षा कुरेशिया, यशवंत कुरेशिया, अरविंद कुमार, चैतन्य कुमार, रवि कुरेशिया एवं अन्य सदस्यों का योगदान रहा।