छत्तीसगढ ओलंपिक खेल झलमला में हुआ आयोजित
बालोद। राजीव युवा मितान क्लब व ग्राम पंचायत झलमला के तत्वाधान में खेल मैदान झलमला में ओलंपिक हुआ। जिसमें फुगड़ी, पिट्ठूल, संखली ,भंवरा ,बाटी (कंचा), बिल्लस ,रस्साकशी, फुगड़ी खो- खो, 100 मीटर दौड़, आदि खेल का आयोजन किया गया।
जिसमें ग्राम वासियों में युवा, बच्चे महिलाओं, बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सरपंच उमा पटेल,कुंती ठाकुर थे। अध्यक्षता ग्राम अध्यक्ष प्रभु पटेल ,ब्रम्हदेव पटेल, गिरधर पटेल , नरेंद्र सिन्हा, कल्याण साहू,नोहर पटेल ने की। विशेष अतिथि के रुप में गांव के समस्त पंचगण, स्कूल प्राचार्य, गण् पाटील सर् एवम मितानिन दीदी
उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को आयोजित करने में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सदस्यों एवं ग्राम वासियों का सहयोग था
प्रमुख रूप से राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष आदित्य दुबे, उपाध्यक्ष योगेश पटेल, दीपक कुमार, सचिव डॉली पटेल, कोसाध्यक्ष मनीष साहू सहसचिव दुलेश्वरी पटेल सदस्य गण चंदशेखर पटेल,योगेश कुमार,संदीप साहू झनक ठाकुर, दीपक कुमार, तरूण, ओमकार हरीश, कोमल कुमार,जतिन साहू,फणीश मकशुदन, नीलम,युगलकिशोर गेंदलाल,कामिनी बीरबल, मंयकपटेल विमला टामिन ठाकुर, माधुरी, सुषमा पटेल,नमीता ठाकुर, लक्ष्मी सिन्हा प्रेमलता,युगलकिशोर आदि का विशेष योगदान था। खेल कूद का आयोजन छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर राजकीय गीत भी गाये। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उद्बोधन किया गया और खेल खेल कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।