छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के प्रतिभागियों का किया गया सम्मान
गुरूर। ग्राम पंचायत पिकरीपार में राजीव युवा मितान क्लब ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलबो, जितबो, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का उद्देश्य लेकर खेल का आयोजन हुआ।
ग्राम पिकरीपार व तिलखैरी के सभी वर्ग के लोगो ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। सभी वर्गों के 14 प्रकार के ओलंपिक होने के बाद पंचायत स्तर खेल का समापन व पुरुस्कार सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लेखक चतुर्वेदी थे। अध्यक्षता नरेश साहू ने की। विशेष अतिथि सरपंच अजय चतुर्वेदी,पुरुषोत्तम साहू , महेंद्र साहू,चंदा साहू, तुका राम , समाजसेवी डॉ .कुलेश्वर ,डॉ.देवेंद्र,ईश्वर गंजीर,शिक्षक रामनारायण, चुम्मनलाल,गजेंद्र साहू,नोमेश देशमुख,पूर्णानंद,परमेश्वरभट्ट,राधेलाल ,पूना राम ,तुलेश पटेल,चंद्रकिरण साहू,सरस्वती साहू, लुकेश्वरी साहू थे। लेखक चतुर्वेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ खेलकूद ओलंपिक के आयोजनों से छत्तीसगढ़ पारंपरिक खेलाें को बढ़ावा मिलेगा। इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलाें को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा। नरेश साहू ने कहा कि इस आयोजन में स्थानीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता आएगी ,जो आज के युवा ऑनलाइन गेम के बजाय देशी खेल को बढ़ावा देने को कहा। जिससे प्रदेश के खेल व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। चंदा साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पहले स्तर पर राजीव युवा मितान क्लब ने इसमें पिट्टुल, रस्सा खींच ,फुगड़ी, कंचा, भांवरा, गेड़ी दौड़, एवं अन्य छत्तीसगढ़ से जुड़े खेलों का आयोजन कराया है। जो हमारे ग्राम पंचायत के लिए सराहनीय है। इसमें बच्चों एवं महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। तुका राम साहू ने राजीव युवा मितान के क्लब के कार्यों की सराहना किया। साथ ही सभी को अग्रिम कार्य व आयोजन की बधाई प्रेषित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन झननु राम व राहुल ने किया। अध्यक्ष प्रताप सिंह ने सार्वा सभी आये अतिथि एवम ग्रामवासी पिकरीपार एवम तिलखैरी तथा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। और 340 विजेताओं को आगे खेल में जीत के लिए बधाई व पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह खेल खेलकर पुराने दिन व हमारी संस्कृति की पुनः याद आ गया।महिलाओं ने भी कब्बडी खेलकर पुराने दिन को याद किया और सभी ने खेल का आनंद लिए। इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य गण नरेश साहू, नितिन कुमार,इतेश, चूड़ामणि,जमुना,दानेश्वर, रवि,नमिता,नीलकंठ,महेश्वरी, भुनेश्वरी,संध्या, बिंदिया,शेखर,हेमंत,टीलेश्वर, कृष्णकांत,वासु, दाऊलाल,नितेन्द्र,अनीता, जानकी,सोनम ,लक्ष्मी सभी साथी एवम मितानिन ओमिन साहू,किशन ,हरिशंकर, देवनारायण,राजेन्द्र चुम्मन झुममर ,कीर्ति,नागेश,शीतल,कमलनारायन,नोहर, समस्त ग्रामवासी पिकरीपार व तिलखैरी का सहयोग रहा।