Thu. Sep 19th, 2024

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक छाया खुमार, युवतियों और महिलाओं ने जमकर खेले कबड्डी, खो-खो सहित पुराने खेल, देखिए जगन्नाथपुर की तस्वीरें,,,

बालोद। छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देश पर पंचायत स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आयोजन शुरू हो चुका है। गांव-गांव में खेल कूद का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं। इस क्रम में क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में भी विभिन्न खेलों में ग्रामीणों ने जमकर उत्साह दिखाया। खासतौर से लड़कियों और महिलाओं ने जमकर कबड्डी खो-खो खेला। तो रस्सा कसी में दम दिखाया। सुबह से शाम तक लोग आयोजन का लुफ्त उठाते रहे। कबड्डी की धरपकड़ तो खो खो की भागदौड़ देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही।
ग्राम जगन्नाथपुर में राजीव गांधी युवा मितान क्लब ने सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता कराई। कार्यक्रम की शुरूआत ग्रामीणों द्वारा मां सरस्वती और छत्तीसगढ माता की पूजन आरती से हुई। ग्रामीणों द्वारा छत्तीसगढ महतारी की पूजा अर्चना कर व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन किया। कार्यक्रम का कबड्डी के खेल से आगाज किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम वरिष्ठ कोमल देशमुख, ग्राम सरपंच अरुण साहू, वरिष्ठ कृषक देवलाल साहू, ग्राम पटेल अभ्यास साहू व ग्राम पंचायत सचिव खिलेश्वर साहू उपस्थित थे। ग्राम वरिष्ठ कोमल देशमुख ने अपने उद्बोधन में छत्तीसगढ़ी खेलों को सहेजने की बात कही।
पिठ्ठुल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो खो, रस्साकसी, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी, भंवरा, गेड़ी दौड़, लंबी कूद, बांटी, बिल्लस जैसे छतीसगढ़ी खेलो का आयोजन किया गया। रात्रि में रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता भी हुई। इस दौरान प्रमुख रुप से जनपद सदस्य छगन देशमुख, पूर्व जनपद सदस्य संतोष देशमुख, चंद्र कुमार साहू, त्रिभुवन विश्वकर्मा, इंद्र कुमार साहू, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुनेश्वर देशमुख, गोलू देशमुख , पोषकरण सहित अन्य प्रमुख मौजूद रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page