Sat. Sep 21st, 2024

पाटेश्वर धाम पर वन विभाग की कार्रवाई अमानवीय, दुर्भावनापूर्ण भेजा जा रहा नोटिस- मोरध्वज

बालोद। अभाविप के पूर्व जिला संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज साहू ने बालोद जिले के पाटेश्वर धाम आश्रम में वन विभाग की कार्रवाई के कदम को अमानवीय करार देते हुए कहा है कि जिस प्रकार नोटिस भेजा जा रहा है उससे साफ ज्ञात होता है कि यह दुर्भावनावश किया जा रहा है। पाटेश्वर धाम आश्रम बालोद जिला ही नही वरन पूरे प्रदेश व देश मे अपना एक अलग स्थान रखता है, आज पाटेश्वर धाम में कौशल्या जन्मभूमि मंदिर का निर्माण हो रहा है जो पूरे विश्व मे ख्याति अर्जित कर रही है, यहां संचालित होने वाला सीता रसोई आश्रम में दूर-दराज से आने वाले दर्शनार्थियों को भोजन प्रसादी प्रदान करती है। ऐसे ही अनेकों रचनात्मक कार्य आश्रम परिसर में संचालित किए जाते हैं। क्या ऐसे पूण्य भूमि पर वन विभाग की कार्यवाही शोभा देती है? पाटेश्वर आश्रम में सन 1975 में पूज्य सदगुरुदेव श्री रामजानकीदास जी महात्यागी का आगमन हुआ था उस दिवस से आश्रम अस्तित्व में है। क्षेत्र के पुराने निवासियों द्वारा भी बताया जाता रहा है कि आश्रम में गुरुदेव के आगमन से दैवीय कार्य और भी बढ़ा और रामायण व सनातन धर्म का प्रसार हुआ। आश्रम के पहाड़ पर स्थित पाटेश्वर बाबा सैकड़ों वर्षों से पूजे जाते रहे हैं जहां वर्तमान में ग्रामीणों व भक्तों ने सीढ़ी बना कर आवागमन को सुगम बनाया। आज वर्तमान में आश्रम के संचालक श्री रामबालकदास दास जी महात्यागी हैं जिनके द्वारा अनेकों धार्मिक व जनहित के कार्य संचालित किए जाते हैं विशेषकर छत्तीसगढ़ राज्य में गौ सेवा का कार्य काफी सराहनीय है। मोरध्वज साहू ने बताया कि आश्रम में प्रत्येक कार्य क्षेत्र के निवासियों की सहायता से किये जाते हैं तब ऐसी स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा भी वन विभाग की कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है। ज्ञात हो कुछ दिवस पूर्व संत श्री रामबालकदास जी के साथ मेरा स्वयं भी छत्तीसगढ़ की महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से मिलना हुआ, राज्यपाल जी ने भी हमे आश्वस्त किया कि आश्रम की छवि धूमिल हो ऐसी कोई भी कार्यवाही करना सही नही होगा, आश्रम के साथ पूरे प्रदेश की आस्था जुड़ी हुई है। वन विभाग की इस कार्यवाही पर मोरध्वज साहू ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि शासन के ऐसे आदेशों से हिन्दू आस्था एवं जनभावना पर वार होगा अतः ऐसे आदेशों को शासन वापस ले।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page