हिन्द सेना के हस्ताक्षर अभियान में महिलाएं बता रही अपनी पीड़ा, कैसे प्रसव के बाद बच्चों की हो गई थी मौतें, देखिये वीडियो

बालोद। जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार इलाज में की जाने वाली लापरवाही के खिलाफ हल्ला बोल करते हुए हिन्द सेना समाज सेवी संगठन द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हिन्द सेना के साथी जिले के अलग-अलग छोर पर जा रहे हैं। खासतौर से उन गांव में भी पहुंच रहे हैं जहां कभी जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते किसी मां की गोद सूनी हुई है तो किसी के घर का चिराग बुझ गया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब हिन्द सेना के साथी ग्राम मड़िया कट्टा, डौंडी लोहारा ब्लॉक में पहुंचे।

वहां एक परिवार ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए बताया कि कैसे उनके परिवार में दो दो मौतें अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही और समय पर इलाज न हो पाने के कारण हुआ है। प्रसव होने के बाद बच्चे की जान तक नहीं बचाई जा सकी है। यहां से बच्चे को रेफर कर दिया जाता है। फिर रास्ते में ही बच्चे की मौत हो जाती है। इस तरह के और भी कई किस्से और पुरानी घटनाएं सामने आ रही है जो पीड़ा प्रताड़ित परिवार साझा कर रहें हैं और इस हस्ताक्षर अभियान में सहभागी बनते हुए मांग कर रहे हैं कि अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था सुधारनी चाहिए वरना ऐसी मौतें होती रहेगी और शासन-प्रशासन आंख मुंदे बैठी रहेगी। इस हस्ताक्षर अभियान को जिले भर में अच्छा प्रतिसाद मिलने लगा है। लोग हस्ताक्षर अभियान के तहत आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं और अपना हस्ताक्षर कर इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं। हिन्द सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन का रवैया अब तक नहीं सुधरा है और इसी को हम सुधारने का प्रयास कर रहे हैं ताकि शासन प्रशासन हमारी बातों को सुने और जनता की समस्याओं को हम उन तक इस हस्ताक्षर अभियान के जरिए पहुंचा सके।

इसी उद्देश्य के साथ हल्ला बोल करते हुए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है। ताकि शासन प्रशासन को भी इस बात का प्रमाण मिल सके कि यहां की व्यवस्था कितनी बदतर है, जिसे सुधारने के लिए कितनी जरूरत है और तभी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर सकती है। वरना करोड़ों का अस्पताल बनाकर, डॉक्टरों की पदस्थापना करके कोई फायदा नहीं है, जब तक कि जहां लोगों की जान नहीं बचाई जा सकती। जब तक यहां नवजात की जान नहीं बचती, जब तक कि यहां से कोई केस रेफर नहीं होता। स्थिति यहां तक आ चुकी है कि हर हफ्ते कोई न कोई केस यहां से रेफर कर दिया जाता है। गंभीर केस में तो यहां के डॉक्टर इलाज करने से भी बचते हैं। बीते दिनों लगातार कई मौतों ने जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल भी खड़ा किया था। अब इस व्यवस्था को सुधारने का प्रयास हिंद सेना ने शुरू किया है।


हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के निर्देशानुसार समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा जिला अस्पताल बालोद में हो रही अनियमितता के लिए चलाए जा रहे हल्ला बोल जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान में हिंद सेना की टीम कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में और जिला उपाध्यक्ष भूपत हटिले जिला महामंत्री विजय हरदेल,जिला संगठन मंत्री ईश्वर ठाकुर एवं अन्य सैनिकों के साथ गुंडरदेही विधानसभा के बाद लोहारा के विधान सभा के ग्राम मड़ियाकट्टा के एक घर में पहुचा तो उनकी आप बीती सुनते सुनते आँखों में आंसू और कलेजा फट गया। एक महीने पहले जो दुःख का पहाड़ परिवार वालो और माँ ने जो सहा वह बयां की। पीड़ितों ने बताया पहले लोहारा के सरकारी हॉस्पिटल के स्टॉप नर्सों की करतूत बयां की। उसके बाद बालोद जिला हॉस्पिटल के स्टॉप की हालत बयां की।

You cannot copy content of this page