रिश्तेदार की लड़की से ही दुष्कर्म, आरोपी फरार, बालोद पुलिस कर रही तलाश
बालोद। थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी विनय कुमार मंडावी की तलाश कर रही है। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 366, 363, 376 (2) व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। टीआई जीएस ठाकुर का कहना है कि आरोपी और पीड़िता आपस में रिश्तेदार भी हैं। दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। शादी का झांसा देकर आरोपी ने यह हरकत की है। फिर शादी से मुकर कर फरार हो गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही पकड़ा जाएगा।