बड़ी खबर- हैदराबाद में काम दिलाने के बहाने 15 साल की लड़की का अपहरण, भुसरेंगा के पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। काम दिलाने के नाम पर एक 15 साल की लड़की के अपहरण का बड़ा मामला सामने आया है। घटना बालोद शहर के पाररास वार्ड की है। जहां की रहने वाली एक 15 साल की लड़की 15 नवंबर को लापता हो गई थी। जो घर में घर वालों को गौरा गौरी देखने जा रही हूं, कहकर निकली हुई थी। लेकिन दो-तीन दिन तक घर नहीं लौटने पर 18 नवंबर को परिजनों ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी। इस लड़की को पुलिस ने कुरूद, धमतरी से बरामद किया है तो वही इस अपहरण के मामले में पुलिस ने ग्राम भुसरेगा के दो दंपती को भी गिरफ्तार किया है। जो हैदराबाद में काम दिलाने के बहाने लड़की का अपहरण करके उसे अपने साथ ले जा रहे थे। गनीमत समय रहते पुलिस को इसकी खबर लगी और लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे कुरूद में बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी अपना नाम पता ग्राम भुसरेगा का रहने वाला छन्नूलाल व उनके पत्नी का नाम ललिता बाई बता रहे हैं। इस मामले में यह बात भी सामने आई कि ललिता बाई लड़की को पहले बहला कर अपने साथ धमतरी ले गया। जहां वह उसे एक रिश्तेदार के घर रखवाया रहा। उन रिश्तेदारों को यह झूठ बोला गया था कि लड़की के परिजन उसे बहुत मारपीट करते हैं। इसलिए त्यौहार के कुछ दिन तक वह यही रहेगी। फिर इसे वापस उसके घर भिजवा दूंगा। लेकिन मामला कुछ और ही था। ललिता बाई और उनके पति लड़की को हैदराबाद ले जाने की तैयारी कर रहे थे। अब वह हैदराबाद ले जाकर उस लड़की को काम पर लगाते या कुछ और करते, यह तो बाद का विषय था। लेकिन समय रहते पुलिस ने इस संवेदनशील मामले को सुलझा लिया और अपहरण के दोनों आरोपी पति, पत्नी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है।

You cannot copy content of this page