November 22, 2024

विधायक मंडावी ने किया शिक्षकों व शिक्षा सारथियों का सम्मान

राजनांदगांव/मोहला । आधुनिक युग मे शिक्षा के बदलते स्वरूप को ध्यान में रखकर जिले के मोहला ब्लॉक के शिक्षकों की नई पहल की अंतिम कड़ी उरवाही में स्मार्ट क्लास उद्घाटन के साथ पूर्ण हुआ है। कोरोना संक्रमण काल मे पढ़ाई लिखाई जारी रखने के उद्देश्य से शिक्षकों ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्मार्ट टीवी लगाकर क्लास संचालन शुरू किया है। ग्राम उरवाही क्षेत्रीय विधायक इन्द्रशाह मण्डावी का गोदग्राम भी है। उद्घाटन समारोह में कलेक्टर व एसपी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।

इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने संकुल समन्वयक बंशी निषाद सहित शिक्षक चंद्राकर बोरकर, महेश कुमार वर्मा, भुपेन्द्र कुमार साहू, गिरधारीलाल कोटपरिया, दिनेश कुमार यादव, सुशील कुमार हिड़ामे, सुमित्रा ठाकुर, सावित्री मरकाम, शछबिल राम उईके, बनवाशा पदमाकर, रुखमणी सिन्हा, ललित कुमार सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार नेताम, असरानी देशमुख, बुद्धिसागर पटेल, अमित्रा हिड़ामे, शैलेष कुमार उके, चेतन कुमार निषाद, खिलेन्द्र कुमार साहू, खोमेश्वरी देशमुख, गौतमसिंह मारकण्डे, सिरमो धुर्वे, नंदनी केराम, कृष्णालाल कुंजाम, डालसिंह कोमरे, तीजूराम हिड़ामे, शैलेष कुमार उर्वशा, गैंदलाल पदमाकर, मोरध्वज साहू, लालचंद वर्मा, शेखर साहू, अश्वनी कुमार देशलहरे, किशन श्यामकुंवर, गनपत दास साहू, सुखऊराम कश्यप,रत्नूदास साहू, कमलसिंह कचलामे का विशेष सम्मान किये।

मोहला के सहायक बीईओ राजेन्द्र देवांगन ने बताया कि स्मार्ट टीवी लगाने की योजना शिक्षकों की स्वप्रेरणा व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से साकार हो रहा है। अब तक 275 स्कूलों में यह कार्य पूर्ण हो गया है। 100 से अधिक गांवो में मोहल्ला क्लास के रूप में पढ़ाई का काम स्मार्ट टीवी के माध्यम से हो रहा है। स्वयं विधायक मण्डावी ने 5 टीवी संकुल उरवाही को दान किया है। समाजसेवी संजय जैन का विशेष योगदान शिक्षा के इस नवाचार में है।

इस समारोह में राजेंद्र देवांगन, सतीश ब्यौहरे व राजकुमार यादव को विधायक मंडावी ने विशेष रूप से सम्मानित भी किया है। सीएसी बंशी निषाद को संकुल के सभी शालाओं को स्मार्ट क्लास से जोड़ने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर अपनी निःशुल्क सेवा देने वाले युवा वर्ग के शिक्षा सारथियों का सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहरे, मीना मांझी, बिरेन्द्र मसिया, समीन तिगाला, दिनेश शाह, एसडीएम व सीईओ मोहला, सतीश ब्यौहरे, रोहित अम्बादे बीईओ मोहला सहित सभी विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों में सरपंच संतराम पुडो, उपसरपंच इंदिया घावड़े, कृष्णा यादव, संजय बोरसरे, मिलन कोवाची, गैंदुराम, बिंदलाल, रेवतीबाई, राजकुमारी, सरस्वती, गीताबाई, बिन्दा बाई, कविलास, परमेश्वर, राजकुमार, गणेश, जीवन, भोलाराम, सोनायबाई, रामलाल जाड़े, भगवानसिंह, किशन, मंशाराम, यमुना, महेश, फुलसिंह, गुलाब, श्यामसिंह, नोहरी बाई, रामबाई, सुकमी, भागबती, राजोबाई, गंगाबाई, सुखन्तिन, दलपत, दसरुराम, देवन्तिन, रुपा, जितेंद्र, श्यामबाई, शारदा, सदाराम, सुखबती, विकास, लालसाय हिड़को, हरिशचंद्र, बिरेन्द्र, सुकेश, सीरुराम, सुरेश का योगदान रहा है।

You cannot copy content of this page