बेटियों की सुरक्षा और प्रोत्साहन में पंख का काम करेगी “हमर बेटी- हमर मान” अभियान, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

जगन्नाथपुर आगमन पर बेटी है तो कल है, उद्देश्य से किए जा रहे हैं प्रयासों से उन्हें कराया गया था अवगत, यादव परिवार ने भी की थी बेटियों को प्रोत्साहित करने की मांग

बालोद/ रायपुर। अंततः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में बेटियों के हित में एक नया फैसला लेते हुए “हमर बेटी, हमर मान” नाम से नया अभियान शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री के इस फैसले से बालोद जिले में हर्ष का माहौल है। खास तौर से जगन्नाथपुर के यादव परिवार ने इस फैसले का स्वागत किया है। विगत दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बेटी है तो कल है की थीम पर किए जा रहे प्रयास के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया था। तो उन्हें इस संबंध में पत्र भी सौंपा गया था। बेटियों को प्रोत्साहन देने, बेटियों के प्रति भेदभाव दूर करने सहित समाज के लोगों में नजरिया बदलने के लिए मांग रखी गई थी। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटियों के हित में यह अभियान शुरू करने की घोषणा की। शासन की ओर से अब हमर बेटी हमर मान अभियान चलाया जाएगा।
हमारी बेटियों को सुरक्षा देने हेतु मुख्यमंत्री ने उक्त बड़ी घोषणा शुक्रवार को की। ’हमर बेटी-हमर मान’ अभियान प्रारंभ करने जा रही है छत्तीसगढ़ सरकार। अभियान के तहत राज्य की महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और संवाद करेंगी।

  • ‘हमर बेटी हमर मान’ हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।
  • महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी।
  • ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई.जी. रेंज का होगा।
  • गर्ल्स स्कूलों, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी।

You cannot copy content of this page