जेवर चमकाने के नाम पर मायके आई महिला से धोखाधड़ी, 56 हजार के जेवर गायब कर ले गए दो आरोपी, बालोद पुलिस ने किया लोगों को सचेत

बालोद। इन दिनों बालोद जिले में जेवर चमकाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इसे देखते हुए बालोद पुलिस लोगों से अपील करे रही है कि ऐसे लोगों से सावधान रहें। ऐसी एक घटना बालोद थाना क्षेत्र में सामने आई है। जहां रायपुर की रहने वाली एक महिला जो अपने मायके ग्राम झलमला आई थी और इस दौरान वह जेवर चमकाने के नाम से धोखाधड़ी की शिकार हो गई। दो अज्ञात आरोपियों ने उससे 56000 के जेवर धोखे से ले लिया और चलते बने। महिला को इसका पता बाद में चला। तब तक देर हो चुकी थी। दोनों आरोपी वहां से भाग गए थे। प्रार्थीया यमुनाबाई पटेल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420, 34 का केस दर्ज किया है। उनका कहना है कि मूलत: ग्राम झलमला की रहने वाली हूं, वर्तमान में रायपुर में रहकर घरेलू काम करती हूं । दिनांक 09 अगस्त 2022 को तीजा मनाने रायपुर से मायके झलमला आयी थी । दिनांक 08.09.2022 को अपने मायके में अकेली थी समय करीबन दोपहर 12.30 बजे मेरे घर के सामने आकर घण्टी बजाने पर बाहर निकली देखी तो 02 व्यक्ति उम्र करीबन 35- 40 वर्ष का था सामने खड़े थे, बोले कि हम लोग तांबा, सोना व चांदी का सामान चमकाने का पाउडर का प्रचार (डेमो) दिखाने आये है तब मैंने मना किया तो कुछ देर बाद पुन: मेरे घर के सामने आये और सोना व चांदी का सामान साफ कर देंगे कहने पर मैंने घर के अंदर से चांदी की मूर्ति लाकर दिया तो पाउडर लगाकर साफ करके वापस देने पर मैं चांदी के मूर्ति को वापस घर में रख दी, उसके बाद दोनो व्यक्ति एक राय होकर मेरे गले में पहने मंगल सूत्र जिसमें गोल दाना लगा हुआ वजन करीबन 6 ग्राम कीमती 30,000/- रूपये व हाथ में पहने सोने की अंगुठी वजन करीबन 4 ग्राम कीमती 18,000/- रूपये एवं 01 जोडी सोने की बाली वजन करीबन 2 ग्राम कीमती 8,000/- रूपये कुल जुमला 56,000/- रूपये को निकाल कर दी। तब बोले की स्टील के बर्तन में पानी लेकर आवो तब अंदर किचन में जाकर स्टील के डिब्बा में पानी लेकर आयी तो उसमें पाउडर एवं दो चम्मच हल्दी पाउडर सोने की आभूषण को डालकर 15 मिनट तक गर्म करने के लिये दिये । तब मैं अंदर जाकर देखी तो स्टील के डिब्बा में मेरा आभूषण नहीं था । बाहर निकल कर देखी तो दोनो व्यक्ति भाग गये थे । इस प्रकार दो अज्ञात व्यक्ति मेरी पुरानी इस्तेमाली सोने के आभूषण को चमकाने के बहाने धोखाधड़ी किये है । जिसकी आस पास पता तलाश किये आज दिनांक तक कहीं पता नहीं चला जिसके बाद थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची।


चैनगंज में भी 40 हजार के जेवर की धोखाधड़ी

भारत लाल साहू वार्ड नं0 15 शासकीय स्कूल के पास ग्राम चैनगंज के साथ भी इसी तरह की धोखाधड़ी हुई। गुंडरदेही पुलिस जांच कर रही। उनके अनुसार दिनांक 20.09.2022 को लगभग 11.15 बजे दो अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटर सायकल पैशन प्रो में मेरे घर में आया और सोना चांदी चमकाने की बात कहते हुये मेरे गले में पहने पुरानी सोने की चैन को मांग कर गरम पानी से सफाई कर चमकाने बर्तन में रखकर गरम करते हुये 15 मिनट बाद देखना कहते हुए धोखाधडी कर मेरे पुराने सोने की चैन को ले गए। 20 सितम्बर के सुबह 11.15 बजे दो लोग बाईक से आए और पुराने सोने को चमकाने की बात कहते हुए अज्ञात दोनो व्यक्तियो द्वारा मेरे गले में पहने पुरानी सोने की चैन को मांगने के बाद गरम पानी में सफाई करने के लिए किचन में गये। उसके बाद 15 मिनट तक पुरानी सोने की चैन को टिफिन बर्तन में रखकर गरम करने के लिए बोले थे फिर दोनो अज्ञात व्यक्तियो घर के हल में बैठने के लिए बोले लेकिन वह दोनो अचानक से अपना पैशन प्रो मोटर सायकल को चालू करके भाग गये। उसके बाद में टिफिन बर्तन को जाकर देखा तो मेरा पुराना सोने का चैन टिफिन में नही था। मेरा पुराना सोने का चैन कीमती करीबन 40,000 रूपये को दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा पुराने सोने की चैन चमकाने के बहाने से धोखाधडी कर ले गया ।

You cannot copy content of this page