बोरी ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष बने दयानंद साहू
बालोद। ग्राम बोरी में ग्रामीण साहू समाज बोरी के नए पदाधिकारियों का सम्मान एवम शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज के द्वारा सर्व सहमति से अध्यक्ष दयानंद साहू, उपाध्यक्ष कुंजन चौरे,सचिव लखन लाल कलिहारी, कोषाध्यक्ष युगल साहू, सह सचिव दिलीप कुमार, युवा प्रकोष्ठ रवि कुमार, संतोष कुमार, महिला उपाध्यक्ष सरस्वती साहू, महिला प्रकोष्ठ गायत्री साहू, संरक्षक रोहित राम साहू, परिक्षेत्र प्रमुख रूपराम निर्वाचित हुए। उक्त कार्यक्रम में पाघर प्रमुख , एवम समस्त स्वजाति बंधुगण बोरी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को परिक्षेत्र प्रमुख लाटाबोड़ के द्वारा संपन्न किया गया।