पानी, बिजली, सड़क एवं सामुदायिक भवन की मांग को लेकर वार्ड 20 भाटापारा निवासियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा
बालोद। विदित हो कि नगर पालिका परिषद बालोद अंतर्गत वार्ड 20 रोशन नगर भाटापारा में विगत 15 से 20 वर्षों से शासकीय भूमि में मकान बनाकर लगभग 80 परिवार निवासरत है यहां प्रमुख समस्या पेयजल बिजली सड़क एवं सामुदायिक भवन है।
विगत कई वर्षों से लगातार रहवासियों के द्वारा मूलभूत समस्याओं के लिए मुख्यमंत्री, कलेक्टर, नगर पालिका अधिकारी सहित शासन प्रशासन से कई बार मांग की जाती रही है। प्रशासन द्वारा लगातार यही कहा जाता रहा है की शासन से राशि स्वीकृत होने पर यहां की मांगों को पूरा कर दिया जाएगा। परंतु आज पर्यंत तक यहां की मूलभूत समस्या दूर नहीं की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आशा की जा रही है कि यहां की प्रमुख समस्याओं को जरूर दूर करेंगे। इस संबंध में पूर्व पार्षद संतोष कौशिक एवं वर्तमान पार्षद सरोजिनी साहू के नेतृत्व में सभी भाटापारा निवासी विगत दिनों जगन्नाथपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग किए। माहेश्वरी भवन में आयोजित सामाजिक अधिकार सम्मेलन में भी व सर्किट हाउस बालोद में यहां के मांगों के संदर्भ में चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया। विधायक संगीता सिन्हा को भी आवेदन की प्रति सौंपकर भाटापारा में पानी, बिजली, सड़क व सामुदायिक भवन की सुविधा उपलब्ध कराने निवेदन किया गया।