कुसुमकसा में हुई कई चोरियां, पर चोर पुलिस पकड़ से बाहर, व्यापारियों ने की पुलिस चौकी खोलने की मांग, कार्रवाई ना होने की दशा में 24 को करेंगे धरना प्रदर्शन

बालोद। कुसुमकसा के व्यापारी संघ द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर यहां हुई विभिन्न चोरियों के मामले में आरोपियों को पकड़ने की मांग की गई है। व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा ढिलाई की जा रही है।

जिसके चलते कई मामलों में अब तक आरोपी पकड़ से बाहर हैं। जबकि वहां कई चोरी की घटना हो चुकी है। शासन प्रशासन को लिखित में बताया कि कार्रवाई ना होने की दशा में व्यापारी संघ द्वारा 24 सितंबर को समस्त व्यापार बंद रखते हुए मुख्य मार्ग के पास धरना प्रदर्शन किया जाएगा। व्यापारियों की प्रमुख मांग है कि सभी मामलों में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। कुसुमकसा में पुलिस चौकी आरंभ हो। तो वहीं पुलिस पार्टी की लगातार पेट्रोलिंग व्यवस्था हो। एसपी को ज्ञापन देने के लिए प्रकाश चंद कोचेरीया अध्यक्ष व्यापारी संघ, संजय बैस उपाध्यक्ष, गोविंद वाधवानी अध्यक्ष व्यापारी संघ दल्लीराजहरा,स्वाधीन जैन छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश उपाध्यक्ष, अमित कुकरेजा छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री, डॉ टी आर चतुर्वेदी, सेवक जेठवानी ,किशोर बाफना, देवराज जैन, मनीष जेठवानी, हितेश गुप्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page