कॉलेज की समस्याओं को लेकर विधि संकाय के स्टूडेंट्स ने सौंपा मुख्यमंत्री को ज्ञापन

बालोद ।शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद के विधि संकाय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न मांगो के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है।
बालोद जिले में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के आगमन के दौरान बुधवार को शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी महाविद्यालय बालोद के विधि संकाय के छात्र–छात्राओं ने विधि विभाग के छात्र एवं छात्र नेता देवेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो के साथ सीएम को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि इनकी प्रमुख मांगो में विधि संकाय में एलएलएम का कोर्स प्रारंभ होने के बाद अध्ययन कक्ष की कमी , शौचालय का अव्यवस्थित एवं पुस्तकालय में सभी विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त विषय से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध करने सहित विभिन्न मांगो के साथ यहां आवेदन मुख्यमंत्री को सौंपा गया है।

You cannot copy content of this page