जिला अस्पताल में मरीजों के साथ आए परिजनों के लिए कैंटीन चालू करने सहित नर्सों के दुर्व्यवहार को लेकर हिंदसेना ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

बालोद। जिला अस्पताल बालोद में कुछ स्टाफ नर्स द्वारा लगातार मरीजों से दुर्व्यवहार किया जाता है। तो वहीं यहां मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए कैंटीन की सुविधा नहीं है। जिसको लेकर सर्वहित में समाज सेवी संगठन हिंदसेना द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मालीघोरी आगमन के दौरान ज्ञापन सौंपा गया। हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने बताया कि
जिला अस्पताल बालोद में मरीजों के साथ एक परिजन के लिए भोजन की व्यवस्था या कैंटिन चालू हो तथा नर्सों के दुर्व्यवहार रोकने प्रसुति विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति एवं वार्डो के सफाई की जाए। बालोद जिला अस्पताल में रोजाना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। दूर-दराज से आए ग्रामीण मरीजों के परिजनों को भोजन के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला अस्पताल में मरीजों के साथ कुछ नर्सों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है एवं सीधे मुंह बात नहीं किया जाता है। प्रसुति विभाग में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के कारण जिलेभर से आने वाले गर्भवती माताओं को अत्यंत ही कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। जिस हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर की नियुक्ति करना अति आवश्यक है। अस्पताल परिसर में जेनेरिक दवाई की दुकान संचालित है किन्तु जेनेरिक दवाईयों की कीमत में कोई कमी नहीं आयी है और न ही समस्त जेनेरिक दवाईयाँ उपलब्ध रहती है। हॉस्पिटल के वार्डो के बाथरूमों में हमेशा गंदगी रहती है और बहुत बदबू आती है जिससे मरीज ठीक होने के बजाय और बीमार पड़ते रहते हैं। उक्त गंभीर बातों को ध्यान में रखते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की गई।

You cannot copy content of this page