ठेठवार समाज की अनूठी पहल-ऑनलाइन दीपावली मिलन समारोह व बैठक हुआ, फरवरी में कराएंगे जनगणना, देखिये क्या- क्या पूछेंगे सवाल ?

बालोद। ठेठवार समाज बालोद राज द्वारा ठेठवार भवन गंजपारा बालोद मे कोरोना संकटकाल को देखते हुए शासन प्रशासन के गाइडलाईन के अनुसार दीपावली स्नेह मिलन समारोह सह बैठक उत्साहपूर्ण एवं प्रेरणादायक वातावरण में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
संगठन पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, मंडलअध्यक्षों और ग्राम प्रमुखों एवं अन्य सदस्यगणों ने लगातार दो सत्र चले वेबैक्स मीटिंग में ऑनलाइन उपस्थिति देकर अपने विचारों को साझा करते हुए विभिन्न प्रस्तावों का समाज हित में सर्व सम्मति से अनुमोदन किए।
सर्वप्रथम गंजपारा बालोद स्थित ठेठवार भवन में समाज के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथऑनलाइन समारोह का आगाज हुआ। इसके बाद बैठक में समाज के अध्यक्ष एवं मीटिंग के होस्ट नन्दकिशोर यादव ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए समारोह एवं बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बैठक में उपस्थित समस्त लोगों का स्वागत अभिनंदन किया।
चर्चा के प्रारंभ में विशेष आमंत्रित सदस्य ,पूर्व संरक्षक एवं सलाहकार हीरालाल यादव कनेरी,ने समाज के सभी सदस्यों की उन्नति की शुभकामनाएं व्यक्त की तथा एक विशेषांक, पुस्तक के रूप में निकालने का सुझाव दिया। समाज के सलाहकार जीवन यदु ने भी सदस्यों को प्रेरित किये। कोषाध्यक्ष पवन यादव ने आय व्यय की जानकारी प्रस्तुत की। भवन निर्माण की स्थिति की जानकारी देते हुए अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने बताया कि वर्तमान सभा भवन के ऊपर नवनिर्मित प्रथम तल भवन में टाइल्स लगाने का कार्य जारी है।

वैवाहिक पत्रिका का प्रकाशन होगा जल्द
अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बताया वैवाहिक पत्रिका बालोद राज के द्वारा निकाला जाएगा जिसमें छपाई का कार्य अंतिम दौर में है। शेष सदस्य जो नाम भेजना चाहते हैं उनसे अतिशीघ्र विवाह योग्य युवक-युवतियों की पूर्ण जानकारी फोटो सहित भेजने की अपील की गई।वर्तमान में प्रकाशित होने जा रही पत्रिका मे विज्ञापन सामाजिक बंधुओं से आमंत्रित किया गया है।प्रत्येक मंडल क्षेत्रों से कम से कम दो विज्ञापन की अपेक्षा की गई है। इस अवसर पर अनेक पदाधिकारियों ने अपनी ओर से विज्ञापन देने की घोषणा भी की।

फरवरी 2021 में होगा सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक जनगणना

ठेठवार यादव समाज द्वारा बालोद राज में एक अनूठी पहल करते हुए फरवरी 2021 में जनगणना करवाई जाएगी। इस जनगणना के जरिए समाज की आर्थिक व सामाजिक स्थिति जानी जाएगी। हर घर जाकर हर सदस्य का नाम, पता, पिता का नाम, पिता का व्यवसाय, खुद का व्यवसाय, आय का स्रोत, वार्षिक आय सहित अन्य जानकारी पूछी जाएगी बकाकायदा सरकारी जनगणना की फॉर्मेट की तरह जनगणना होगी और डाटा कलेक्शन किया जाएगा। ताकी यह पता चल सके कि समाज की स्थिति किस क्षेत्र में कितनी मजबूत है और किस क्षेत्र में किस तरह के काम करने की जरूरत है। अध्यक्ष ने बताया कि इस जनगणना कार्य में समाज के ही हर क्षेत्र से दो-दो युवा को शामिल किया जाएगा। जो सेवा भाव से यह जनगणना करेंगे। तो वही इस काम में अपनी भूमिका निभाने वालों को अवसर आने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
आगामी कार्ययोजना के अन्तर्गत उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों की सहमति से निर्णय लिया गया है कि “फरवरी 2021 में बालोद राज में सामाजिक/ शैक्षणिक/ व्यवसायिक /आर्थिक स्थिति की जानकारी को शामिल करते हुए जनगणना की जावेगी” इसके लिए प्रत्येक ग्राम से 2 युवाओं को जनगणना कार्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल किया जावेगा, आवश्यक मार्गदर्शन हेतु कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।

जनगणना के बाद आगे ये होगा
बालोद राज के हर सदस्यों की जानकारी जनगणना से प्राप्त होने के बाद पत्रिका का प्रकाशन होगा जिसे प्रत्येक परिवार तक अनिवार्य रूप से पहुंचाया जाएगा। जनगणना कार्य करने वाले युवाओं को समाज के द्वारा वार्षिक अधिवेशन में सम्मानित किया जाएगा । यही युवा भविष्य में समाज के संगठन का कुशलतापूर्वक दायित्व निर्वहन करने में सक्षम होंगे। सामाजिक कार्य में युवाओं को जोड़ने के लिए भी यह प्रयास किया जा रहा है ताकि युवाओं का रुझान समाज की ओर बढ़े और उनकी ऊर्जा का समाज को भी सही लाभ मिले
बैठक में तय हुआ कि समाज का वार्षिक सदस्यता शुल्क जो शेष रह गया है ,उसे मंडल अध्यक्ष शीघ्र राजकोष में जमा करवायेगें। बालोद राज संगठन के संरक्षक छगनलाल यादव (झुरहाटोला) ने ऑनलाइन मीटिंग के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी सक्रिय सहभागिता की अपील की।

ये रहे ऑनलाइन मौजूद

ऑनलाइन बैठक में प्रमुख पदाधिकारियों में पूर्व संरक्षक हीरालाल यादव, छगन यादव संरक्षक, चाणक्य यादव संरक्षक,अरूण यादव उपाध्यक्ष, भूधर यादव कार्यालय सचिव, पवन यादव कोषाध्यक्ष ,,जीवन यादव सलाहकार,रेखराम यादव संगठन मंत्री, रोमलाल यादव संगठन मंत्री,उत्तम यादव सहसचिव , हिम्मत यादव अंकेक्षक,उमाशंकर यादव मंडल अध्यक्ष, चैनसिंह यादव, टुकेश्वर यादव ,श्रद्धा यादव, मीडिया प्रभारी बलदेव यादव उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page