सरकारी राशन दुकान से चोरी, पुलिस ने दर्ज किया केस , चावल , टीवी ले गया चोर

बालोद जिले के ग्राम किल्लेकोडा के सरकारी राशन दुकाने में चोरी हो गई विक्रेता निर्भय राम भंडारी की शिकायत पर डौंडी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत करने वाले निर्भय ने बताया ग्राम किल्लेकोडा के महिला सामुदायिक भवन में शासकीय राशन दुकान संचालित है, जहां मैं 10 वर्ष से सेल्समेन का काम कर रहा हूं। 19 नवम्बर के दोपहर 01.बजे तक राशन वितरण कर दुकान बंद कर जिला सहकारी बैंक डौण्डीलोहारा में राशन दुकान का पैसा जमा कर घर शाम करीबन 6 बजे ग्राम किल्लेकोडा पहुंचा। अपने घर में खाना खाकर सो गया। 20 नवम्बर के शाम करीबन 5 बजे मेरा टेबलेट का चार्जर लेने के लिए राशन दुकान गया। तो देखा कि राशन दुकान का ताला टुटा हुआ था कोई अज्ञात चोर दरम्यानी रात में राशन दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 07 कट्टा चांवल कीमती 350 रूपये, 7 बंडल बारदाना (350 नग) पुरानी इस्तेमाली कीमती 500, सी.सी. कैमरा, एलईडी टीवी, सीपीयू, माऊस, पुरानी इस्तेमाली कीमती 5000 रूपये, चिल्हर सिक्का 200 रूपये तथा आवक पंजी जुमला कीमती 6050 रूपये, को कोई अज्ञात चोर राशन दुकान में ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया है। जिसे गांव के सरपंच ललिता बाई गावरे, कोटवार यादराम देवदास एवं अन्य लोगो को बताया।

You cannot copy content of this page