सांसद मंडावी से मिले तिलखैरी के ग्रामीण
गुण्डरदेही/ अंडा। कांकेर के सांसद मोहन मंडावी से सर्व समाज ग्रामवासी तिलखैरी के प्रतिनिधि मंडल ने निज निवास गोविन्दपुर कांकेर में मुलाकात की। सांसद को माह फरवरी में ग्राम स्तरीय सस्वर मानसगान प्रतियोगिता हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही ग्राम स्तर की समस्या समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद ने चर्चा के दौरान धर्मान्तरण पर रोक और रामायण के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। तादुंला नदी किनारे स्थित ग्राम तिलखैरी में बरसात में आयोजित सामाजिक, धार्मिक और शोक कार्य आदि सामुदायिक भवन के अभाव में आयोजन करने में बहुत दिक्कत होती है। सांसद ने व्यक्तिगत रूचि लेकर सांसद नीधि जारी होने पर पूर्ण करने की बात कही।
सांसद ने प्रतिनिधि मण्डल को दिये लगभग 30 मिनट के बातचीत में आठ विधानसभा क्षेत्रों की व्यापकता के साथ विकास की बात की।
प्रतिनिधि मंडल में राजेश दसोडे़(सांसद प्रतिनिधि), राजेश साहू (उपसरपंच), चन्द्रहास साहू, टामनलाल साहू(ग्रामीण अध्यक्ष), पीलेश्वर साहू, गनेश्वर प्रसाद , संतराम साहू, हिमन लाल, कांतिलाल आदि उपस्थित थे।