पर्यावरण प्रदूषण रोकने सभी समाज करेंगे सार्वजनिक आयोजन में प्लास्टिक की जगह बर्तन का इस्तेमाल, समाज सेवी ने दिया दान
कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
बालोद। ग्राम सिर्राभांठा में कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा गांव में अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे लोगों का सम्मान किया गया। छोटे से छोटे से लेकर बड़े से बड़े पद पर बेहतर सेवा देने वाले लोगों को सम्मानित करके उनका हौसला बढ़ाया गया। तो वही सेवा निवृत्त तो हो चुके लोगों को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक समरसता बनाने के लिए यह पहल की गई तो वही इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नवाचार करते हुए समाजसेवी व जय हनुमान मित्र मंडल के संचालक राजेश सिन्हा द्वारा गांव के सभी समाज को 50 थाली,50 गिलास भेंट किया गया और उन्हें कहा गया कि वह अपने सार्वजनिक आयोजनों में इसी का ही इस्तेमाल करें। प्लास्टिक चीजो का इस्तेमाल बंद करें।
बता दे कि पूर्व में जब उनके नाना का निधन हुआ तो ग्राम चीचा में भी उन्होंने सिन्हा समाज को 100 नग थाली गिलास व अन्य सामान भेंट किया था। जिसे सभी समाजों को निशुल्क इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है। लगातार समाज सेवा के कार्यों को सराहाते हुए राजेश कुमार सिन्हा को कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा सामाजिक समरसता सहयोग के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया ।इसके अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर डीआर धुर्वे, सेवानिवृत्त विशेषज्ञ चिकित्सक एवं जिला मलेरिया अधिकारी सेवा नृवित्त प्राचार्य सीआर साहू, पिछड़ा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के सचिव सेवा बीआर साहू, करारोपण अधिकारी एसके साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लालाराम साहू, सरपंच मटिया ह दानी राम सिन्हा, पूर्व सरपंच याद राम सिन्हा, बुद्धेलाल धुर्वे भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण आयोजन ग्राम समिति सिर्राभांठा, शीतला समिति, लक्ष्मी समिति, जय हनुमान मित्र मंडल व ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास किया गया था।