November 22, 2024

मोहला में शिक्षा के विकास के अग्रदूत सतीश ब्यौहरे, राजेन्द्र देवांगन व राजकुमार यादव का हुआ विशेष सम्मान


मोहला– कोरोना काल मे भी पढ़ाई लिखाई को जारी रखने के लिए डिजिटल टीचिंग डिवाइस के रूप में मोहला के सभी स्कूलों में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी लगाया गया है। यह कार्य 275 स्कूलों में शिक्षको के स्वप्रेरणा व जनसहयोग से पूर्ण हो गया है। इस नवीन सोच को शत प्रतिशत स्कूलों में पूर्ण करने में मोहला के तीन विभूतियों सतीश ब्यौहरे, राजेन्द्र कुमार देवांगन व राजकुमार यादव का खास योगदान रहा है। इसके लिए 11 नवम्बर के अंतिम उदघाटन कार्यक्रम उरवाही में इनका विशेष सम्मान इन्द्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा व एसपी डी श्रवण कुमार द्वारा किया गया।
मोहला के शिक्षको द्वारा जो अनूठा कार्य किया गया उसमे अहम भूमिका निभाने वाले सतीश ब्यौहरे एपीसी राजनांदगांव, मोहला के सक्रिय व युवा एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन व शिक्षको के आदर्श सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव का प्रशस्ति पत्र द्वारा विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर संजय जैन ने कहा कि शिक्षा विभाग में ऐसे कर्मवीरों के कारण शिक्षा की प्रगति की रफ्तार वनांचल मोहला में अधिक है। इन्द्रशाह मण्डावी ने ब्यौहरे, देवांगन व यादव के अथक प्रयास व दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल 275 स्कूलों को डिजिटल पढ़ाई से जोड़ने का प्रयास करना काफी अनुकरणीय कार्य है, जिसके लिए तीनो की एकजुट प्रयास प्रशंसनीय है।
बता दे कि सतीश ब्यौहरे जिले में सहायक परियोजना समन्वयक है और इनका सपोर्ट वनांचल के लिए अधिक रहा है। मूलतः मोहला के होने के कारण इन्होंने शिक्षको व जनसमुदाय से अच्छा सम्बन्ध बनाकर कार्य किया है। वही मोहला के एबीईओ देवांगन शिक्षको को प्रोत्साहित करके कार्य करने के लिए जाने जाते है। इनकी पदस्थापना के बाद विगत 5 सालो में इनके कोशिशो से वनांचल मोहला में शिक्षा के स्वरूप में आधुनिकता का बदलाव आया है। मोहला में शिखर निःशुल्क कोचिंग के नीव रखने वालो में देवांगन जी अग्रणी शख्स है। दूसरी ओर राजकुमार यादव को स्वयं के खर्चे से प्रथम डिजिटल क्लास बनाने के लिए पहचाना जाता है। यादव ने लगभग 3 लाख स्वयं खर्च करके शाला में बागवानी, बाल वाटिका, स्मार्ट क्लास, रनिंग वाटर तैयार किया है। इस अवसर पर शिक्षको व जनप्रतिनिधियों ने इन तीनो के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर बधाई दी है।

You cannot copy content of this page