डौंडीलोहारा में गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा,6 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज, हुए गिरफ्तार
डौंडीलोहारा/बालोद | लोहारा में गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। वही मामले में आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। 10-11 सितम्बर के दरम्यानी रात्रि को गणेश झांकियों के विर्सजन के दौरान आरोपी गिरीश सिन्हा, कुणाल ध्रुव, प्यारे लाल निषाद, दिनेश सिन्हा, रिखी यादव नीरज सहित अन्य साथियों द्वारा उपद्रव की गई थी। रात्रि करीबन 11.30 बजे जब विर्सजन झांकिया गायत्री मंदिर के पास पहुंची थी उसी दौरान 3 नंबर की झांकी में डीजे की धुन में नाचते हुए लोगो में विवाद होकर मारपीट होने लगा था। उक्त विवाद को पुलिस द्वारा तितर बितर किया गया। वाद विवाद मारपीट की बात को लेकर आरोपी गिरीश सिन्हा, कुणाल ध्रुव, प्यारे लाल निषाद, दिनेश सिन्हा, रिखी यादव, नीरज केकती, व 2-3 अन्य.लोग विर्सजन झांकियों को आगे बढने से रोकते हुए झांकियो के सामने आकर लेट गये थे। मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
बालोद जिले की यह बड़ी खबरें भी पढ़ें