चिखली में विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात, जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश ने किया भूमिपूजन

डौंडी। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी के मुख्य अतिथि में ग्राम पंचायत चिखली में ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के मांग अनुरूप विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिल्याबाई रावटे सरपंच ग्राम पंचायत चिखली ने की। विशेष अतिथि अनिल मिश्रा उपसरपंच ग्राम पंचायत चिखली ,चम्पालाल सागर थे । मुख्य अतिथि के ग्राम पहुंचने पर ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों ने आत्मीय स्वागत किया । तद्पश्चात हायर सेकंडरी स्कूल में सी सी रोड निर्माण कार्य, वार्ड 05 में नाली निर्माण, वार्ड 15 में बोर खनन और बजार चौक में पानी टंकी निर्माण कार्यों का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर गैती चला कर किया गया। मुख्य अतिथि के आसंदी से मिथलेश निरोटी ने छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से उक्त योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस अवसर पर प्यारी लाल विश्वकर्मा, राजकुमार कोरेटी,दीपलता उसेंडी,नूतन पिस्दा, दिलीप गौर,तुलसी राम धृतलहरे, शांति बाई गोटा, विशाखा बाई विनायक, मदन निषाद एवम ग्रामवासी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page