बेवकूफी की हद है- सीम खरीदने के दुसरे दिन से आया कॉल, जियो कंपनी में 5 लाख की लॉटरी व जॉब का झांसा देकर ढाई लाख की धोखाधड़ी , बालोद थाने में दर्ज हुआ मामला, आप रहिए सावधान

बालोद| बालोद थाने में लॉटरी के नाम पर 5 लाख मिलने का झांसा देकर एक राजमिस्त्री से ढाई लाख की धोखाधड़ी हुई है। मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुरूआती जांच में आरोपित झांसी के बताये जा रहें हैं। प्रार्थी अनिल कुमार ठाकुर द्वारा थाने में दिये गये शिकायत का जांच किया गया। जांच पर पाया गया कि प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर सूरज सिंघानिया (मो0नं0 8435719429) जो अपने आप को जियो ऑफिस का अधिकारी हूं, बताकर 5 लाख रुपए की लॉटरी लगा है बोलकर श्यामलाल वल्द फुलसिंग झांसी एवं श्यामपति आयम के फोन-पे के माध्यम से विभिन्न किस्तो में कुल दो लाख पचास हजार रूपये से अधिक रूपये का षड्यंत्रपूर्वक धोखाधडी किया है। अनिल कुमार उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम खैरा का कहना है महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व जियो सिम ग्राम मालीघोरी के रिटेलर तिगाला जनरल से खरीदा था। महाशिवरात्रि के दिन सुबह लगभग 5 बजे मोबाईल नंबर 8435719429 से काल आया कि, मै सूरज सिंघानिया जियो ऑफिस का अधिकारी हूं, आपके मोबाईल नंबर में लाटरी 5 लाख रूपये लगा है, आप लेना चाहते हो क्या, तब मैने कहा, ठीक है हमारा पैसा दे दो तो बैक खाता पूछने पर मैने पंजाब नेशनल बैंक शाखा बालोद, जिला बालोद (छ.ग.) के खाता नंबर दिया। तब उनके द्वारा कहा गया कि पैसा ट्रांसफर करने के लिए दस्तावेज का कार्य करना है कहकर सूरज सिंघानिया द्वारा 2,000 मोबाईल नंबर 9343397233 श्यामलाल वल्द फुलसिंग झांसी के नाम के ऑनलाईन फोन-पे में जमा करने बोले तो मैने 2,000 जमा कर दिया फिर मैने 02 दिनों बाद सूरज सिंघानिया जियो अधिकारी के मोबाईल नंबर 84355719429 पर फोन कर पूछा कि मेरा पैसा कब आएगा, तो उन्होने कहा कि, कुछ प्रावधान आ गया है। जिसके तहत पैसा ट्रांसफर रुक गया है, उसके लिए कुछ पैसा और ट्रांसफर करना होगा कहकर पांच लाख रूपये का 10 प्रतिशत की दर से 15,000 रूपये) जमा करना होगा, तब मैने पैसा ढूंढकर कुछ लोगों से मांगकर 15,000 रूपए मोबाईल नंबर 9343397233 श्यामलाल वल्द फुलसिंग के ऑनलाईन फोन-पे पर डाल दिया । फिर मेरे द्वारा 02 दिनों बाद पुन: सूरज सिंघानिया को पांच लाख रूपये के बारे में पूछने पर कहा गया कि, पैसा ट्रांसफर नही हो रहा है कहकर 15,000 रूपए फिर मांग किये तो मैने फोन-पे पर डाल दिया । उसके बाद फिर से पुन- सूरज सिंघानिया जियो का कॉल आया और कहने लगे कि, आपके द्वारा दिये बैंक खाता पंजाब नेशनल बैंक में लाटरी का 5 लाख रूपए ट्रांसफर नही हो रहा है और पैसा जमा करना पडेगा कहकर मुझे गुमराह कर 25,000/- रूपये, 50,000/- रूपये कई बार अलग अलग रकम मोबाइल नंबर 9343397233 श्यामलाल वल्द फुलसिंग के ऑनलाईन फोन-पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाया गया । उसके बाद फिर पुन: सूरज सिंघानिया जियो अधिकारी द्वारा मेरे मोबाईल नंबर कॉल करके कहा कि, आपके 5 लाख रूपए को बढाकर 10 लाख रूपए कर दिया गया है तब मेरे द्वारा कहा गया मुझे कोई लॉटरी का पैसा नही चाहिये मुझे मेरे जमा किये हुये रकम वापस कर दो। तब सूरज सिंघानिया द्वारा कहा गया कि, आपका पैसा वापस नही होगा कहकर 10 लाख रूपए के लिए फिर 25,000 रूपए का मांग किया और मेरे द्वारा मना करने पर चालू फोन में ही कोई आलोक वर्मा नाम के आई.सी.आई. बैक के मैनेजर एवं एस.बी.आई. बैक के मैनेजर अमित वर्मा से बात करवाया और इसके साथ ही 03-04 अधिकारियों से भी बात करवाया और श्यामपति आयम नाम के मोबाईल नंबर 9120521598 के ऑनलाईन फोन-पे नंबर पर 25,000/- रूपये जमा करने कहने पर मैने उनके बातों पर विश्वास करके 25,000 रूपए जमा कर दिया । तब मैने अपने घर में अपने पिता सुखीराम से चर्चा कर सूरज सिंघानिया के मोबाईल से कॉल आने पर अपने पिता जी से बात करवाया तो उन्होने पैसा जमा करने से मना कर दिया तब फोन पर बात करते हुये आपके पुत्र को जॉब में लगवा दुंगा कहकर 50 हजार की मांग किया। तब मैने अपने पिता जी के कहने पर श्यामपति आयम नाम के नये मोबाईल नंबर 9120521598 के ऑनलाईन फोन-पे नंबर पर 50,000/- रूपए जमा कर दिया । तब मेरे द्वारा मेरे जमा किये हुये पैसा, लॉटरी एवं जॉब के संबंध में बात करने सूरज सिंघानिया के मोबाईल नंबर पर बार-बार कॉल किया तो उसका मोबाईल नंबर बंद बताया । अचानक एक सप्ताह बाद सूरज सिंघानिया ने कॉल कर कहा कि, आपका जॉब नही लगा सकते आपका जमा पैसा वापस कर देगें कहकर फिर 9,000/- रूपये की मांग किये, तो मैने मोबाईल नंबर 9120521598 फोन-पे में जमा कर दिया फिर से मुझे मेरे मोबाईल नंबर पर कॉल कर नये जियो नंबर की मांग किया तो मैने अपना नया जियो मोबाईल नंबर सूरज सिंघानिया को दे दिया फिर उसमें भी लगातार पैसा वापस करने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा है। इस प्रकार मुझे लगातार षड्यंत्रपूर्वक गुमराह कर धोखाधडी कर छल-कपट कर कुल दो लाख पचास हजार रूपए से अधिक राशि लूट लिये और आज दिनांक तक जमा राशि को वापस नही किये और ना ही मेरा जॉब लगाये और न ही मेरे लॉटरी की रकम 5 लाख रूपए दिलाया। लगातार मेरे नया जियो मोबाईल नंबर पर संपर्क कर जमा रकम को वापस करने के नाम पर फिर 18 हजार रुपए मांग रहे हैं ।

You cannot copy content of this page