गणेश विसर्जन के दौरान चिखलाकसा में धक्कामुक्की के बाद चाकूबाजी, दल्ली पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

दल्लीराजहरा| दल्ली पुलिस ने गणेश विसर्जन के दौरान धक्का मुक्की से हुए मामूली कहा सुनी पर चाकू बाजी करने वालों को गिरफ्तार किया है। पांच लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति पर प्राण घातक हमला कर दिया था। जिसकी जानकारी के बाद घायल से बयान के उपरांत मामले में शामिल सभी हमलावर को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार 10 सितम्बर को प्रकरण के चिखलाकसा के एक व्यक्ति को चाकू मारने से शासकीय अस्पताल चिखलाकसा में भर्ती होने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंचकर टीम ने प्रार्थी घायल सुनील टेकाम पिता कुशल राम टेकाम उम्र 20 वर्ष वार्ड क्र0 05 चिखलाकसा थाना राजहरा के द्वारा रिपोर्ट करने पर आरोपीगण अशोक कुमार मंडावी पिता पुनऊ राम उम्र 42 वर्ष, रविकांत कोरेटी पिता श्रवण कोरेटी उम्र 25 वर्ष, यशवंत कुमार कोरेटी उर्फ गोलू पिता नंदकुमार कोरेटी उम्र 30 वर्ष, आशीष कुमार कोरेटी पिता चंदन सिंह कोरेटी उम्र 22 वर्ष,रोशन कुमार कोरेटी पिता जागेश्वर कोरेटी उम्र 25 वर्ष सभी निवासी चिखलाकसा थाना राजहरा के विरूद्ध धारा 294, 506 बी, 147, 148, 149, 307 भादवि कायम किया गया। घायल की गंभीर स्थिति होने से हायर इलाज हेतु मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया है, प्रकरण के सभी आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो नग लोहे का चाकू एवं घटना के समय आरोपियों द्वारा पहने कपड़े में खून लगे होने से आरोपियों के द्वारा पेश करने एवं अन्य आरोपी यशवंत कुमार कोरेटी, आशीष कोरेटी, रोशन कोरेटी के द्वारा घटना के समय पहने कपड़ा जिसमें खून लगा हुआ है, जिसे जप्ती कार्यवाही किया गया। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक वीणा यादव, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, सउनि सूरज साहू, आरक्षक गिरधर साहू की भूमिका रही।

घायल की जुबानी, घटना की कहानी
घायल सुनील ने बताया वार्ड 05 आटा चक्की के पास मोहल्ला वाले सार्वजनिक गणेश जी का स्थापना किये हैं। गणेश पंडाल से लेकर मोहल्ला के अशोक मंडावी, यशवंत कोरेटी उर्फ गोलू, आशीष कोरेटी, रोशन कोरेटी, सतीश सोनी और गांव के लोगों के साथ गणेश जी का विसर्जन के लिये डीजे बाजा में नाचते जा रहे थे कि करीब 3.45 बजे मोहल्ला के सुखेन मंडावी के घर के पास पहुंचे थे अशोक मंडावी ने नाचते नाचते मुझे जोर से धक्का दिया तो मैं बोला मुझे धक्का क्यों दे रहे हो। इतने मे अशोक मंडावी और रवि कोरेटी मेरे से वाद विवाद कर गाली गुप्तार करने लगे। वाद विवाद देख साथ में चल रहे लोग बीच बचाव कर झगडा शांत कराये। फिर थोडी देर बाद आशीष मंडावी बोला चलो शराब पीते हैं, तब अशोक मंडावी, यशवंत कोरेटी, आशीष कोरेटी, रोशन कोरेटी, रवि कोरेटी और मैं सभी सुखेन मंडावी के घर के आगे बाडी जाने का गली में गये। तब अशोक मंडावी, यशवंत कोरेटी, आशीष कोरेटी, रोशन कोरेटी, रवि कोरेटी ने पांचो एक राय होकर तुम छोटी सी बात को लेकर विवाद कर रहे थे। आज तुझे जान से मारेंगे बोलकर गालियां देकर आशीष कोरेटी, रोशन कोरेटी, यशवंत कोरेटी ने मेरे हाथ को पकडकर रखा था, इसे आज छोड़ना नही है, चाकू से गोद डालों बोलने पर अशोक मंडावी, रविकांत कोरेटी ने अपने पास रखे चाकू से हत्या करने की नियत से मेरे बायें पसली के नीचे, बायें हाथ में ताबडतोड वार कर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुचाए है , तब मैं, किसी तरह छुडा कर भाग कर जान बचाया हूं। मुझे चाकू से मारने से कई जगह गंभीर चोंट लगी है।

You cannot copy content of this page