राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर हुआ पौधा रोपण
बालोद। मुख्य वन संरक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाने हेतु वनमंडल कार्यालय परिसर बालोद में पौधारोपण किया गया एवं शहीदों को 2 मिनट का मौनधारण रख श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । शहीद के परिवार को साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया ।
राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के मौक़े पर वनमंडलाधिकारी बालोद , उपवनमंडलाधिकारी बालोद , प्रांताध्यक्ष छ. ग. वन कर्मचारी संघ रायपुर, परिक्षेत्र अधिकारी बालोद , काष्ठागार अधिकारी बालोद, एवं वनमंडल के वन कर्मचारी- अधिकारीगण उपस्थित रहे।