कृषि उपज मंडी के कर्मचारी के घर 67000 के जेवर व सामानों की चोरी, चोरी के बाद टीवी फोड़ कर चले गए चोर
बालोद। बालोद शहर के कुर्मी पारा के रहने वाले कृषि उपज मंडी के कर्मचारी राकेश देशमुख के घर लगभग ₹67000 के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हो गई है। इस मामले को सुलझाने में बालोद पुलिस व स्पेशल स्क्वाड टीम जुटी है। दिवाली के दौरान चोरी होने की बात सामने आ रही है। बताया जाता है कि राकेश देशमुख अपने परिवार सहित दिवाली के पहले ही अपने पुश्तैनी गांव जंजगिरी अंडा चले गए थे। जहां से लौटने के बाद ही उन्हें चोरी का पता चला। एक दिन पहले ही थाने में रिपोर्ट लिखाई गई है। मामले की जांच चल रही है। आसपास कहीं भी कैमरा नहीं है। जिससे कोई सुराग हाथ नही लग रहा है। पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें भी किसी तरह की जानकारी नहीं है। चोरी के बाद चोर घर पर लगे हुए टीवी को फोड़ कर चले गए हैं।
इस तरह हुई है घटना
राकेश देशमुख ने बताया कि कृषि उपज मंडी बालोद में इलेक्ट्रीशियन कम पम्प अटेंडेंट के पद पर पदस्थ हूं। मैं अपनी पत्नी योगिता देशमुख दो पुत्र चित्रांश देशमुख, अमन देशमुख के साथ कुर्मीपारा बालोद में किराये के मकान में रहता हूं। दिनांक 12 नवम्बर को मैं अपने परिवार के साथ दिपावली मनाने के लिये अपने पुश्तैनी गांव अण्डा के पास जंजगीरी गए थे। 13 नवम्बर को मैं ड्यूटी करने बालोद आया। शाम को ड्यूटी के बाद करीब 4 बजे अपने घर आया और घर में ताला लगाकर वापस जंजगीरी चला गया और वहीं रहकर सहपरिवार त्यौहार मनाए। 17 नवम्बर के करीबन सुबह 09.30 बजे को मैं वापस अपने घर बालोद आया और अपने घर के सामने का दरवाजा खोला तो हाल का सामान फैला हुआ था। दोनो बेडरूम और पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था। पुरे घर में सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था । फिर इसकी सूचना फोन से अपनी पत्नी को दिया, उसके वापस आने के बाद सामान चेक करने पर सोने का एक मंगलसूत्र जिसमें लाकेट, पाईप व गोल दाना था करीबन एक तोला कीमती करीबन 25,000 रूपये, सोने का एक टाप्स करीबन 2 ग्राम कीमती 6,000 रूपये, सोने की बाली करीबन 2 ग्राम कीमती 6,000 रूपये, एचपी कंपनी का एक लैपटॉप कीमती करीबन 7,000 रूपये, निकान कंपनी का एक डिजीटल कैमरा कीमती करीबन 8,000 रूपये, नगदी रकम 15,000 रूपये कुल जुमला 67,000 रूपये घर में नही था।