युवा कांग्रेस ने बच्चों संग मनाया आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी का जन्मदिन

दल्ली।देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्व इंदिरा गांधी के जन्म-जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस-दल्ली राजहरा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर की उपस्थिति में आज नगर के मातृ छाया आश्रम के बच्चों को फल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया ।


कार्यक्रम के दौरान युकां प्रदेश सचिव प्रशांत बोकडे,विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष हरीश साहू, शहर अध्यक्ष मनीष सेन, परितोष हंसपाल, पी एम सोहैल,संतोष पाण्डेय, प्रदीप कुमार जी ,रामू शर्मा , धनबहादुर, पप्पू पंजवानी, प्रमोद तिवारी, लोकेश सिन्हा, भरत देवांगन, दिनेश यादव,जावेद खान,शुभम गुप्ता सहित यूकां साथी मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page