अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ संसदीय सचिव के अलावा मंत्री के क्षेत्र में भी है आक्रोश, हस्ताक्षर अभियान के दौरान बातें आई सामने

बालोद। हिंद सेना के द्वारा जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही के विरोध में हल्ला बोल करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अलग-अलग क्षेत्र में दौरा करके हिंद सेना के पदाधिकारी लोगों को जोड़ रहे हैं और उनसे यहां की अव्यवस्था को लेकर हस्ताक्षर करवा रहे हैं। संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद का क्षेत्र हो चाहे डौंडी लोहारा विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया का क्षेत्र हो, गांव में हिन्द सेना के लोग पहुंच रहे हैं वहां पर अस्पताल प्रबंधन के प्रति नाराजगी दिखाई दे रही है।

बता दें कि लगातार लापरवाही के चलते अस्पताल में कईयों की जान जा चुकी है। अस्पताल रेफर सेंटर के नाम से जाना जाता है। ऐसे में समस्या का स्थाई हल निकालने का प्रयास हिन्द सेना के माध्यम से किया जा रहा है और इसे जन आंदोलन का रूप देते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई लोग जुड़ते जा रहे हैं। इसमें ऐसे लोग भी शामिल है जिनके साथ पूर्व में अस्पताल में घटनाएं घटी हुई है। जिनके परिजन आज इस दुनिया में नहीं है, ऐसे लोग इस अभियान में कड़े आक्रोश जाहिर कर रहे हैं और दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी हो रही है।

हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के निर्देशानुसार समाज सेवी संगठन हिंद सेना के द्वारा जिला अस्पताल बालोद में हो रही अनियमितता के लिए चलाए जा रहे हल्ला बोल जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन आज हिंद सेना की टीम कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष चंद्राकर और जिला उपाध्यक्ष भूपत हटिले जिला महामंत्री विजय हरदेल एवं अन्य सैनिकों के साथ गुंडरदेही विधानसभा ग्राम पंचायत कमरौद पंचायत ग्राम कुरदी ग्राम पंचायत डुंडेरा ग्राम पंचायत परना ग्राम पंचायत डून्ड़ीया,ग्राम पंचायत टिकरी,ग्राम पंचायत परस तराई,ग्राम पंचायत बोरगहन ,ग्राम पंचायत कठिया ,ग्राम पंचायत सुरेगाव,ग्राम पंचायत भुरका भाट,ग्राम पंचायत मनकी,के सरपंच और ग्राम वासियों के हस्ताक्षर के लिए पहुची। जिला अस्पताल के खिलाफ इनके द्वारा आक्रोश देखा गया और सभी ने कहा कि हम इस लड़ाई में हिन्द सेना के साथ जिला अस्पताल वालों के खिलाफ आपके साथ मिलकर कार्य करेंगे

You cannot copy content of this page