बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के टाउन हॉल में हुई प्रदेश स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता, हिंद सेना के प्रांतीय संयोजक ने कहा आयोजन गौरवशाली

बालोद। विगत दिनों बालोद शहर के टाउन हॉल में प्रदेश स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता हुई। जिसमें बालोद सहित आसपास जिले की बेटियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बालोद क्षेत्र से लगभग 150 बेटियों ने हिस्सा लिया था।

जिससे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की सार्थकता सिद्ध होती है। उक्त बातें आयोजन में अतिथि स्वरूप शामिल हिंदसेना के प्रांतीय मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कही। तो वही बता दें कि उक्त आयोजन हिंदसेना और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था। जहां पर रतन यादव प्रान्त प्रमुख बजरंग दल, ज्योति शर्मा मातृशाक्ति, रवि निगम विभाग संयोजक बजरंगदल, विशाल ताम्रकार , कमल साव , तरुण नाथ योगी हिन्द सेना प्रदेश मुख्य संयोजक, महेन्द्र सोनवानी विश्व हिंद परिषद जिला सह मंत्री, सतीश विश्वकर्मा बजरंग दल जिला सहयोजक अतिथि स्वरूप मौजूद रहे।

तरुण नाथ योगी ने कहा कि देश से लेकर प्रदेश तक आज बेटियां किसे से पीछे नही रही। इसी के तहत हिन्द सेना व बजरंग दल द्वारा बालोद में प्रदेश स्तरीय वेट् लिवफ्टिंग कार्यक्रम कराया गया। जहां लगभग 150 बेटियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिससे यह प्रतीत होता है की बालोद जिले की बेटियां भी किसे कम नही है और आने वाले समय में लगभग 1 हजार बेटियां भी इस खेल में हिस्सा लेंगी। यह जिले के लिए गर्व की बात है।
साथ ही रतन यादव ने कहा की बालोद जिले की बेटियों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है और आगे इन बेटियों को प्रदेश स्तरीय नही राष्ट्रीय स्तर पर ले। जाया जाए ताकि देश की बेटियां भी इनसे प्रेरणा ले। जिससे देश में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार रुकेगी। साथ ही बेटियां देश का नाम रोशन करेगी।

You cannot copy content of this page