तीज मिलन में जुटी देवांगन समाज की महिलाएं, कवियत्री व साहित्य के क्षेत्र में शिक्षिका हर्षा हुई सम्मानित

बालोद। परमेश्वरी भवन आमापारा बालोद में महिला देवांगन प्रकोष्ठ के सौजन्य से तीज मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें देवांगन समाज के लोगों द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम मेहंदी लगाव प्रतियोगिता, सोलह सिंगार प्रतियोगिता, मेकिंग प्रतियोगिता हुई। आयोजन में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए। जहाँ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वहीं इस आयोजन केके दौरान विशिष्ट अतिथि कवियत्री एवं साहित्यकार के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हेतु शिक्षिका हर्षा देवांगन का सम्मान महिला प्रकोष्ठ जिला देवांगन समाज बालोद द्वारा किया गया। जिले भर से सामाजिक लोग व पदाधिकारी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ वही समाज के महिला प्रकोष्ट द्वारा समाज के छः ब्लाक से छः महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन थी। अध्यक्षता जिला देवांगन समाज अध्यक्ष केदार देवांगन ने की। विशेष अतिथि रेखा देवांगन, मोहिनी देवांगन, हर्षा देवांगन, पुष्पा लिमजे, भारती देवांगन, नारायणी देवांगन, सुलोचना देवांगन एंव बी एल देवांगन, एम एल देवांगन,जीवन देवांगन पंचू राम देवांगन टीडी देवांगन बेदलाल देवांगन दिनेश देवांगन, चन्द्रहास देवांगन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन केशर देवांगन ने किया।

You cannot copy content of this page