बड़ी खबर- कार पर लिखा था बस्तर संभाग सचिव जनता जोगी कांग्रेस और आधी रात को रायपुर से दो लड़की बैठा कर ला रहा था यह युवक, एक से बीच रास्ते में हुआ विवाद, गुंडरदेही में छोड़ हुआ फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर गुरूर क्षेत्र में किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला
बालोद। बालोद जिले में बीती रात को गुंडरदेही बालोद और गुरूर पुलिस घेराबंदी कर एक ऐसे कार चालक का पीछा कर रही थी। जो रात को 1:30 बजे रायपुर से दो लड़कियों को कार में बैठाकर कहीं ले जा रहा था। इसमें से एक लड़की को कार चालक युवक गुंडरदेही में ही उतार दिया और फरार हो गया। जब उस लड़की ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने बड़ी घटना की आशंका से घेराबंदी शुरू कर दी। अलग-अलग रास्तों में घेराबंदी करके कार चालक का पीछा किया गया। बालोद, गुंडरदेही और गुरुर तीनों थाने की पुलिस रात को 1:30 से 2:30 बजे तक अलग-अलग रास्तों की खाक छानती रही। कार चालक को पकड़ने के लिए डीएसपी दिनेश सिन्हा, गुरूर टीआई अरुण नेताम और बालोद टीआई जी एस ठाकुर अलग-अलग इलाके में नाकेबंदी करके तलाशते रहे। अंततः कार चालक गुरुर थाना क्षेत्र के चूल्हापथरा के पास पकड़ा गया। पुलिस ने उन्हें दोनों तरफ से गाड़ियों से ही घेराबंदी करके गिरफ्तार किया। जब पुलिस कार के पास पहुंची तो देखकर हैरान रह गई। कार में बकायदा जनता जोगी कांग्रेसी का बस्तर संभाग सचिव लिखा हुआ था।
कार चालक युवक उतरा और अपनी नेतागिरी झाड़ने लग गया कि मेरा पीछा क्यों कर रहे हो। तब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की और कहा कि अगर गलती नहीं किए हो तो हमसे बचकर भाग क्यों रहे थे। पुलिस फिर युवक को थाने ले गई और इधर जिस लड़की को उसने आधे रास्ते में छोड़ा था, उससे भी बयान लिया गया। बड़ी घटना की आशंका व स्थिति पैदा करने के कारण पुलिस को भी परेशान होना पड़ा। जिसके चलते आरोपी युवक को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया।
पूछताछ में सामने आया नया माजरा
आरोपी युवक अपना नाम रोशन ससदेव बता रहा था तो वहीं पूछताछ में अपनी सफाई देते हुए कहने लगा कि जिस लड़की को उसने गुंडरदेही में उतारा है वह उनकी प्रेमिका है। जबकि लड़की का कहना था कि उनके बीच ऐसा कुछ रिश्ता नहीं है। वह और उनकी सहेली रायपुर में काम करते हैं। रात को वह लड़के के साथ कार से घर लौट रहे थे। लड़का भानूप्रतापपुर कर्मचारी कॉलोनी का रहने वाला है। तो वही लड़की का कहना था कि लड़का मुझे अपनी प्रेमिका बताकर बदनाम करता है। इस बात को लेकर वापसी के दौरान कार में ही दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े के दौरान वह कार की स्पीड कम होने पर कार से कूदकर उतर गई थी। फिर सामने पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी आते देख कर उससे मदद मांग कर थाने पहुंची थी। इधर जब पुलिस ने भानुप्रतापपुर में आरोपी युवक का बैकग्राउंड पता किया तो बात आई कि उसकी कुछ आदतें ठीक नहीं है। वही लड़कियों को भी समझाया गया कि इतनी रात को ऐसे लड़के के साथ नहीं आना था।