आज मिलें 81 मरीज, एक ही गांव में फिर मिलें 19 मरीज, हॉटस्पॉट बनने लगा गुरूर का ये गांव, गुरुर अस्पताल भी 3 दिन के लिए बंद, एक की मौत के बाद रिपोर्ट का है इंतजार
बालोद/ गुरुर। बालोद जिले में आज 81 कोरोना के मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज गुरूर ब्लॉक में 33 पाए गए हैं। तो डौंडी में 25 मरीज मिले हैं बालोद और गुंडरदेही में 10-10 मरीज मिले हैं। डौंडीलोहारा में आज 3 मरीज मिला है। कुल आंकड़ा 2553 तक पहुंच गया है। गुरूर क्षेत्र का ग्राम चिटौद हॉटस्पॉट बनने लगा है यहां के हमाल और उनके परिवारों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज भी वेयरहाउस के 76 मजदूरों की जांच की गई तो 19 पॉजीटिव पाए गए। ज्ञात हो कि 1 दिन पहले ही यहां 42 हमाल पॉजिटिव पाए गए थे। इसके पहले गांव में 25 और लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं।
गुरुर अस्पताल 3 दिन के लिए बंद, ये है कारण
इधर गुरूर सरकारी अस्पताल को 3 दिन के लिए बंद रखा गया है। क्योंकि यहां पर बोरतरा की एक 17 साल की लड़की का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था। जो जांच में कोरोना पॉजिटिव आई है तो वही बोहारा का 32 वर्ष का संदिग्ध युवक की मौत हुई है। जिसमें कोरोनावायरस के लक्षण दिख रहे थे। आरटीपीसीआर सैंपल जांच हेतु भेजा गया है। दोनों प्रकरण के कारण हॉस्पिटल 3 दिन बंद रहेगा। सिर्फ आपातकालीन सेवा कार्य जारी रहेगा।