शिक्षक दिवस पर विशेष- बच्चों का भविष्य गढ़ने वाला शिक्षक समाज की आधारशिला- दयालूराम पिकेश्वर

डौण्डीलोहारा। आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जिला बालोद के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ने शिक्षक दिवस पर कहा कि हम सभी शिक्षकों का दायित्व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ उनके व्यवहार परिवर्तन और क्षमता निर्माण में योगदान देना है।

छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा उन्हें राज्यपाल पुरस्कार 2021सुश्री अनुसुइया राज्यपाल मुख्यमंत्री भुपेश बघेल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के हाथों से सम्मानित किया गया था। सन् 2019 में श्रेष्ठ प्रधान पाठक पुरस्कार में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक अरुण वोरा, संभागीय आयुक्त पांडेय से एवं 2019 में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर 2017 में स्वच्छता पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने पर विकास खण्ड डौण्डी लोहारा में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। सामाजिक कार्य में विशेष योगदान शहीद गैंदसिंह नायक शाहिद दिवस पर प्रभारी मंत्री अमर जीतभगत एवं महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने सम्मानित किया है।

साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर कलेक्टर दुर्ग एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा अक्षर सैनिक सम्मान से सम्मानित किया गया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अन्य संगठनों के द्वारा भारत रत्न डॉ आंबेडकर गौरव सम्मान शिक्षक सम्मान शिक्षक रत्न आवर्ड ज्योतिबाफुले शिक्षक सम्मान नेशनल शिक्षक आवर्ड राष्ट्रीय गौरव शिक्षक सम्मान शिकसा विशिष्ट सेवा सम्मान कोरोना वारियर्स सम्मान एवं सामाजिक संगठन अन्य संगठनों से कई सम्मान प्राप्त हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र किये गये विविध गतिविधियां बस्ता बोझ मुक्त शाला लइका मड़ई मेला स्वच्छता अभियान माता उन्मुखीकरण बालिका शिक्षा नशामुक्ति अभियान स्वास्थ शिविर मुखबधिर विकलांग बच्चों पर कार्य महिला सशक्तिकरण वृक्षारोपण कार्य योग शिविर संचालन चित्र कला एवं निबंध प्रतियोगिता साक्षरता अभियान पल्सपोलियो अभियान बालक्रिड़ा प्रतियोगिता समर कोचिंग कैंप लगाना पालक बालक अभिभावक सम्मेलन जनसामुदाय को शाला में जोड़ना बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान कुष्ठ उन्मूलन बाल सभा हस्तकला सांस्कृतिक कार्यक्रम साहित्यिक गतिविधियां बागवानी चित्र कला परिवेशीय वस्तु का ज्ञान कराना शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण कराना मंच प्रतिनिधित्व समता विकास सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में भाग लेने बच्चों को शामिल करना विकास खण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाना स्मार्ट क्लास शुभारम्भ इको क्लब एवं युवा क्लब विधिक साक्षरता क्लब संचालित कराना इसी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न गतिविधियों प्रतियोगिता आयोजित करना आदि गतिविधि कर रहे हैं। साथ ही साथ सामाजिक दायित्व निर्वहन करते हुए अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज महासभा बालोद प्रचार मंत्री सर्व आदिवासी समाज तहसील डौण्डी लोहारा के उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला बालोद जिले उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रम जनगणना चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम आर्थिक जनगणना आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गये जा रहें हैं। प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने विद्यालयीन शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन बहुत ही सफलता पूर्वक तरीके से संपन्न करने में दक्ष हैं । साथ ही सामाजिक गतिविधियों में भी उनकी सहभागिता रहती है। सहज ही लोगों को जागरूक करने में मदद करने में सहयोग करते हैं। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में प्रधान पाठक के पद पर कार्य करते हुए शाला मड़ियाकटटा बस्ता बोझ मुक्त शाला स्मार्ट क्लास शुभारम्भ कर बच्चों को नवीन शिक्षा दी जा रही है। शिक्षक दिवस अवसर पर आपका व्यक्तित्व बच्चों एवं शिक्षकों के प्रेरणा प्रदान करेगा।

You cannot copy content of this page