निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण शिविर जगन्नाथपुर सांकरा में 5 सितंबर को
बालोद। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला बालोद द्वारा निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जगन्नाथपुर साकरा में 5 सितंबर को किया गया है। जिसका शुभारंभ सुबह 8:00 बजे से होगा। आयोजन के मुख्य अतिथि जनपद सदस्य व सभापति छगनलाल देशमुख होंगे। अध्यक्षता जगन्नाथपुर सरपंच अरुण साहू व सांकरा ज सरपंच वारुणी देशमुख करेंगे। मंच संचालन हेमशंकर करेंगे। तो वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में फिजिकल ट्रेनर के रूप में पूर्व सैनिक चंद्र कुमार साहू, ढाल सिंह बंसारे, रोहित कुमार साहू, रविंद्र कुमार साहू, इंद्र कुमार सिन्हा, परमेश्वर देवहारी, देवेंद्र डड़सेना , उत्तरा सिन्हा आदि अपनी सेवाएं देंगे। अग्निवीर भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं द्वारा इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेने के लिए पहले से पंजीयन कराया जा चुका है। जिन्हें इस शिविर स्थल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।