हिन्द सेना ने शुरू की जिला अस्पताल में हो रही लापरवाही को लेकर हस्ताक्षर अभियान
बालोद । जिला अस्पताल में हो रही लापरवाही एवं जिम्मेदार डॉक्टरों और नर्सों द्वारा मरीजों के साथ किए जाने वाले दुर्व्यवहार एवं अनियमितता के कारण कई मरीजों का इलाज के अभाव में मृत्यु हो रहा है। जिसको लेकर हिन्द सेना द्वारा जिले के सभी गाँव-गाँव जा कर विभिन्न मुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरूआत की है, जिसमे इन मुद्दों को लेकर हिन्द सेना हस्ताक्षर अभियान चला रही है, उनमें
1 जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों के द्वारा खुद का क्लीनिक एवं मेडिकल खोल कर मरीजों को महंगी दवाई लिखकर लेने के लिए मजबूर करना।
2 डॉक्टर एवं स्टाफ नर्सों का समय में उपस्थित ना होना एवं सही ढंग से मरीजों का देखभाल नहीं किया जा रहा है।
3 अस्पताल परिसर में सैनिटाइजर का व्यवस्था नहीं किया गया है, जो मशीन लगा है, वह खराब पड़ा है एवं सफाई का अभाव है पूरे परिसर में गंदगी है।
4 अस्पताल परिसर में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों में जेनेरिक दवाई का अभाव।
5 हॉस्पिटल परिसर में ड्यूटी में उपस्थित डॉक्टरों एवं नर्सों द्वारा मरीजों के प्रति दुर्व्यवहार के कारण अब गरीब तबके के लोग भी जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए जाने से कतरा रहे हैं।
साथ ही हिन्द सेना ने लोगों से यह अपील भी है कि हमारे साथ मिलकर जागरूक होकर लापरवाहपूर्वक डॉक्टरों के ऊपर कार्रवाई कराने तथा किसी और गरीब मरीज का इलाज के अभाव में मृत्यु ना हो, इसलिए हमारा सहयोग कर इस हल्ला बोल जनाक्रोश कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य प्रदान करें। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तरुणनाथ योगी, जिला महामंत्री विजय हरदेल, प्रदेश मंत्री असरार अहमद, नगर अध्यक्ष युवा ब्रिगेड दुर्गेश टंडन, विधानसभा अध्यक्ष युवा ब्रिगेड प्रशांत पाल, संगठन मंत्री युवा ब्रिगेड अजय साहू उपस्थित रहे।