Sat. Sep 21st, 2024

अच्छी पहल -छोटे -छोटे बच्चों को पेन,फटाके,चॉकलेट बांट कर मनाया बाल दिवस व दीपावली

जांजगीर-पंडित जवाहर लाल नेहरू जयंती (बाल दिवस) व दीपावली के उपलक्ष्य में गांव के छोटे -छोटे कस्बो में जा कर बच्चो के साथ बाल दिवस व दीपावली मनाई, बच्चो को पेन,चॉकलेट,फटाके बॉट कर बच्चो के उत्साह को और बढ़ा दिया,गाँव में गरीब बच्चे होते है जो फटाके खरीदने नही खरीद सकते,ऐसे बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए दीपक चन्द्रा, मेघेश चन्द्रा, लोकेश चन्द्रा ने ठानी की बच्चो के पास जा जा कर उनके दिवस पर बच्चों के मुख में उत्साह देखने को मिले।

इसी प्रकार दीपक चन्द्रा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए लोगों कोमोबाइल पर आयोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करा कर उसके उपयोगिता को सभी को बताया जा रहा एवं साथ ही जरूरतमंदो को मास्क के साथ डेटॉल साबुन लोगों के पास जा कर वितरण किया।जरूरी काम होने और ही घर से मास्क लगाकर निकलने लोगों को प्रेरित कर रहे थे।

दीपक चन्द्रा ने बताया कि वो बिलासपुर में रहकर वो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में पैरालीगल वालंटियर्स,
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के समाजसेवक, यूथ कम्युनिटी एंड एजुकेशन सोसाइटी जैसे सामाजिक संस्थाओ से जुड़ कर समाज के लिए
कार्य करते रहते है.

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page