November 21, 2024

कहीं हो रही लक्ष्मी की आराधना तो कहीं जवान, किसान और बेटियों के नाम से जल रहे दीप, दिवाली की रोशनी में जगमगा रहा बालोद,तो हिन्द सेना ने दिवाली के बजाय मनाया शहादत

सजी रंगोली दीपों से

बालोद। प्रदूषण को रोकने के लिए एनजीटी के निर्देश के मुताबिक रात 8 से 10 बजे तक ही आतिशबाजी के अनुमति है। इस अनुमति के अनुसार जिले में लक्ष्मी पूजन के बाद आतिशबाजी होती रही तो वहीं जगह-जगह ग्रामीण क्षेत्रों में लक्ष्मी की आराधना भी हो रही है। कई जगह मूर्ति स्थापित की गई है। अलग अंदाज में दीवाली मनाई जा रही है। ग्राम मटिया(हल्दी) में जवान, किसान और बेटियों के सम्मान में दीपोत्सव मनाया गया। इसी तरह शहर से लेकर गांव में दीयों से जिला जगमगा रहा है। लोग अपनी खुशियां बांट रहे हैं।
देखिए कुछ चुनिंदा तस्वीरें

दल्ली राजहरा में रात 9 बजे आतिशबाजी का दृश्य
गांव में साहड़ा देव् में की गई दीपों से रोशनी, नजारा रनचिराई का
संस्कृति को बताती तस्वीर, बरगद में उजाला
घरों में लक्ष्मी पूजन
जगन्नाथ पुर में स्थापित लक्ष्मी
मटिया हल्दी में जवान किसान व बेटी को समर्पित दिवाली मनाते ग्रामीण

हिन्द सेना ने दिवाली न मनाकर इस शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

सीमा पर पाकिस्तान की सेना द्वारा की गई कायराना हरकत में बीएसएफ के जवान राकेश डोभाल शहीद हो गए। जिनकी याद में समाज सेवी संगठन हिंद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में हिंद सेना के द्वारा शहर के जय स्तंभ चौक में आज मोमबत्ती जलाकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित किया की गई।

जिसमें प्रदेश मंत्री असरार अहमद जिला उपाध्यक्ष भूपत हठीले जिला महामंत्री विजय हरदेल नगर उपाध्यक्ष मुकेश बंदेवार अजय साहू युवा ब्रिगेड संगठन मंत्री और अन्य हिंद सैनिक उपस्थित थे। हिन्द सेना ने शहादत के कारण इस बार दिवाली नही मनाई।

You cannot copy content of this page