बालोद ।जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार ट्रैक्टर ट्राली व इंजन चोरी होने की घटना सामने आ रही थी। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूर पुलिस ने ग्राम भोथली में किसानों की सजगता से एक गिरोह को पकड़ा है। जिसमें तीन आरोपी शामिल है।यह गिरोह धमतरी जिले का है। गिरोह के आरोपियों से पूछताछ कर अन्य इलाकों में हुई चोरी के बारे में भी सुराग निकाला जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त गिरोह भोथली के किसान अर्जुन सिंह साहू के ट्रैक्टर इंजन व ट्राली दोनों को चोरी करते हुए पकड़े गए हैं। समय रहते किसान द्वारा आरोपियों को चोरी करते ले जाते हुए देख लेने, उनका पीछा करने के बाद इस गिरोह का भांडा फूटा है। पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्ती से पूछताछ कर उनके अब तक की चोरियों के बारे में पता तलाश कर रही है। तो वहीं यह भी जानने की कोशिश हो रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग हैं और ट्रैक्टर ट्राली को कहां बेचते हैं, उनका क्या करते हैं। स्पेशल टीम भी इसमें छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही बड़े मामले का खुलासा हो सकता है। जांच शेष के कारण पुलिस अपनी ओर से इस कार्रवाई का खुलासा अभी नहीं करना चाह रही है।
देखिए किसान की जुबानी कैसे हुई थी घटना और कैसे पकड़े गिरोह के लोग
ग्राम भोथली के किसान अर्जुन साहू ने बताया कि मार्च 2020 में धमतरी सागर एग्रो कंपनी के पास से ट्राली क्र0 CG 07 BY 2458 जिसका चेचिस नं0 SEW689MB है, को 1,80,500 रूपये में मेरे लड़का हेमंत कुमार साहू के नाम पर खरीदा था। ट्रेक्टर ट्राली का उपयोग कृषि कार्य में करता हूं । मेरा घर ग्राम भोथली डांडेसरा मार्ग पर स्थित है। मेरा ट्रेक्टर ट्राली को हमेशा घर के पास रोड किनारे खड़ा करता हूं। रोज की तरह दिनांक 9 नवम्बर को भी घर के सामने रोड किनारे ट्रेक्टर ट्राली को खड़ा किया था । रात्रि गांव में सार्वजनिक मिटिंग रखा गया था। जिसमें मैं भी गया था। रात लगभग 1 बजे मिटिंग से वापस घर आ रहा था, इसी समय अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अपने साथी के साथ ट्रेक्टर मुंडी में मेरे ट्राली क्र0 CG 07 BY 2458 को जोड़कर चोरी कर ग्राम डांडेसरा की ओर ले जा रहा था। ट्रेक्टर के आगे-आगे बाइक में दो व्यक्ति जा रहे थे, जिसका मैं पिछा किया तो ट्रेक्टर चालक के साथी ने ग्राम डांडेसरा भोथली के बीच में चलती ट्रेक्टर से ट्राली को मुंडी से अलग कर दिया। जिससे ट्राली रोड नीचे खेत में पलट गई। ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर भाग गया।
फिर भी नही मानी हार
किसान ने बताया उनकी ट्राली मिलने के बाद भी उन्होंने हार नही मानी। किसान ने कहा मैं उसका पीछे करते ग्राम डांडेसरा गया। डांडेसरा में भी ट्रेक्टर चालक को रोकने का प्रयास किया। ट्रेक्टर नही रोका, तब मैं, मेरे छोटा भाई मदन साहू को घटना की सूचना दिया। तब मेरे भाई ने गांव के गोमेन्द्र कुमार ठाकुर, योगेश्वर कुमार ठाकुर, छबिलाल साहू , धनेश साहू को लेकर ग्राम डांडेसरा आए। उन्हे मैं अज्ञात चोरो को ग्राम जेवरतला तरफ जाने की जानकारी दिया। तब हम सभी ग्राम जेवरतला तरफ गये।बस्ती के बाहर महिन्द्रा ट्रेक्टर क्र0 CG 04 LK 3104 एवं बाइक एचएफ डिलक्स CG 07 BR 1431 में तीन लोग मिले। जिसमें से मेरे ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ले जा रहे ट्रेक्टर चालक एवं ट्रेक्टर को पहचान लिया।
ये हैं गिरोह के पकड़े गए आरोपी
नाम पता पूछने पर अपना नाम रेखराम साहू पिता धरम साहू ग्राम पचपेडी थाना भखारा जिला धमतरी, ट्रेक्टर से ट्राली को अलग करने वाले का नाम पूछने पर टकेश साहू पिता कौशल साहू ग्राम पचपेडी थाना भखारा जिला धमतरी एवं उनके अन्य साथी जो मो0सा0 से आगे आगे चल रहा था जिसका नाम पूछने पर एक का नाम दिनेश कुमार साहू पिता हेमलाल साहू ग्राम चारभांठा थाना मगरलोड जिला धमतरी एवं दुसरे का नाम कुलदीप सिन्हा पिता राकेश सिन्हा ग्राम भोथीडीह थाना मगरलोड जिला धमतरी का रहने वाला बताया है। एवं अपने साथी टकेश पिता कौशल राम साहू ग्राम पचपेडी थाना भखारा जिला धमतरी को भाग जाने की बात बताया है । चारो मिलकर मेरे ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ले जा रहे थे ।