प्रेरणा- छत्तीसगढ़ का पहला ब्लॉक बना मोहला,जहां शिक्षको ने जनसहयोग से शत प्रतिशत शालाओं को स्मार्ट क्लास से जोड़ा, देखिये कैसे 11 के आंकड़ो से हुआ लक्ष्य पूरा

संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी,कलेक्टर व एस पी राजनांदगांव ने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन
मोहला। शिक्षा ही अच्छे समाज का आधार होता है। जहां प्रशासन के साथ साथ समाज भी जब शिक्षा के विकास में योगदान दे तो निश्चित ही उपलब्धि मिलना ही है। इसका साक्षात उदाहरण राजनांदगांव जिले के वनांचल ब्लॉक मोहला है। मोहला के अधिकारियों, शिक्षको व जनप्रतिनिधियों के सम्मिलित योगदान से 11वे माह की 11 तारीख 11 बजकर 11 मिनट को ग्राम उरवाही में स्मार्ट टीवी लगाकर डिजिटल क्लास बनाने का अनूठा नवाचार शत प्रतिशत पूर्ण हो गया।
उरवाही में 15 टीवी के उदघाटन के साथ ही अब मोहला के 275 स्कूलों में स्मार्ट क्लास स्थापित हो गया। अंतिम कड़ी के इस कार्यक्रम में पूरा जिला प्रशासन सहित इन्द्रशाह मण्डावी संसदीय सचिव व संजय जैन की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा व एस पी डी श्रवण कुमार, एसडीएम सी पी बघेल, सीईओ जी एल चुरेन्द्र, सीईओ मंडले, परियोजना अधिकारी एस के पांडे, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित अम्बादे,एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, खोमलाल वर्मा, कुलदीप ठाकुर, एन के निरापुरे, जाहिदा खान, पी आर झाड़े उपस्थित रहे। वही दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों में लगनु चंद्रवंशी, गमिता लोनहरे, नारद कचलामे, चैतराम कोमरे, रेखा भंडारी, किरण डोंगरे, नोहर कुमेटी, रामप्रसाद घावड़े, मीना मांझी, निखिल देशमुख, ऐश्वर्य साहू, मनीराम यादव, सरस्वती ठाकुर, अब्दुल खालिक, सदानंद शेंडे, समीन तिगाला, कन्हैया राजपूत, सुरजीत राजपूत, निज सहायक पी एस तरार, अरुण कौशिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे पंचायत स्तर से सरपंच संतराम पुडो व उपसरपंच इंडिया घावड़े सचिव निषाद का नेतृत्व रहा है।


मोहला के लिए यह उपलब्धि इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है कि 275 स्कूलों में स्मार्ट टीवी बिना सरकारी सहयोग से लगा है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, शिक्षको, अधिकारियों व ग्रामीणों ने दान किया है। इस नवाचार के प्रणेता सोमाटोला के शिक्षक राजकुमार यादव व विभाग के अधिकारी राजेन्द्र कुमार देवांगन है, जिनके कार्यो की प्रशंसा सभी अतिथियों ने की। शिक्षक यादव ने सबसे पहले स्मार्ट टीवी अपने स्कूल में लगाया जिसे एबीईओ देवांगन ने अन्य स्कूलों तक प्रसारित किया और इस कार्य मे संजय जैन व विधायक इन्द्रशाह मण्डावी जी ने कदम से कदम मिलाकर साथ दिया। कार्यक्रम में लोकेश सिंह, मलेश मालेकर, शेख अफ़ज़ल, सुनील शर्मा, खिलेन्द्र साहू, बंशी लाल निषाद सहित सभी सीएसी का विशेष सहयोग रहा है। इस मौके पर सतीश ब्यौहरे,राजेन्द्र देवांगन,राजकुमार यादव का विशेष सम्मान संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी ने किया।
शत प्रतिशत स्मार्ट टीवी स्थापना के साथ ही मोहला छत्तीसगढ़ में डिजिटल एजुकेशन हब के रूप में पहला ब्लॉक बन गया। शिक्षको के इस कार्य को कलेक्टर राजनांदगांव सहित सभी अधिकारियों ने सराहना की है। राज्य स्तर पर पढ़ई तुहर दुआर के क्रियान्वयन में भी मोहल्ला ब्लॉक काफी अव्वल रहा है। अब स्मार्ट टीवी से क्लास चलेंगी जो बच्चो के लिए काफी हितकर होगा।

You cannot copy content of this page