स्कूलों में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का भी हुआ वितरण
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्कूलों में संविलियन दिवस मनाया। 1 जुलाई को दिवस की यादों को ताजा करते हुए इस साल भी स्कूलों में बच्चों संग खुशियां बांटी गई और आयोजन में पौधा रोपण करते हुए शिक्षक व बच्चों ने इसे यादगार बनाया। कई स्कूलों में शिक्षकों ने इस दिवस पर बच्चों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, बीरबल देशमुख, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, वीरेंद्र देवांगन, कामता प्रसाद साहू ,संतोष देवांगन, जिला सचिव नरेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार, जिला मीडिया प्रभारी रघुनंदन गंगबोईर ने बताया कि 1998 व उसके बाद से क्रमशः नियुक्त शिक्षा कर्मियों को 1 जुलाई 2018 को प्रथम बार 1 लाख 9 हजार शिक्षकों को एक नीति बनाकर शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया। आज लगभग 1 लाख 50 हजार शिक्षकों का संविलियन हो चुका है। साथ ही नई नियुक्ति शासकीय शिक्षकों के पद पर किया जा रहा है। शिक्षा कर्मियों ने कई वर्षों तक संघर्ष किया। 20-22 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अवकाश के साथ वेतन व सेवा शर्त तथा सम्मान के लिए निरंतर संघर्ष कर 1 जुलाई 2018 को अशासकीय से शासकीय पद पर पहली खेप में प्राप्त किया। इसके बाद ही वेतन, सेवा शर्त में सुधार होकर सम्मान प्राप्त हुआ है। एक लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त हुए संविलियन को यादगार बनाते हुए प्रांतीय निर्देश पर जिले के कई शिक्षकों ने विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया व शिक्षकों ने बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरण कर दिवस को यादगार बनाया।