राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी पहुंचे थे रायपुर
बालोद। संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा रायपुर में विधायक दल की बैठक में शामिल हुई। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी विधायक गण पहुंचे हुए। इस दौरान राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा विशेष रूप से इस बैठक में शामिल हुए। विधायक दल की बैठक में प्रमुखतः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारी को लेकर मंथन किया गया। जिसमें विधायकों से भी सलाह मशवरा लिए गए और सभी को एकजुट रहने की बात कही गई। बैठक अंत में सभी विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के साथ डिनर किया।